Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Astro Tips: कुंडली में अगर ये ग्रह खराब हो तो बेटे का व्यवहार मां के साथ गलत ही होगा. रांची के ज्योतिषाचार्य का दावा है कि अगर इस ग्रह का समय रहते उपचार नहीं किया गया तो बेटा मां का दुश्मन तक बन जाता है. जानें …और पढ़ें

इस ग्रह से खराब होते हैं बच्चे-मां के बीच संबंध.
हाइलाइट्स
- कुंडली में अगर चंद्रमा खराब तो मां-बेटे का रिश्ता बिगड़ेगा
- चंद्रमा मजबूत करने के लिए मोती धारण करें और पानी पीएं
- चंद्रमा ठीक होने से मां के साथ रिश्ते मधुर होंगे
रांची. कई संतानें अपनी मां के लिए कपूत साबित होती हैं. इसके प्रमाण आए दिन समाज में किसी न किसी रूप में सामने आते रहते हैं. कई बार तो बच्चे अपनी मां के दुश्मन तक बन जाते हैं. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र ऐसी घटनाओं के पीछे एक ग्रह को जिम्मेदार मानता है. ज्योतिष के अनुसार, एक ग्रह बच्चे की मानसिकता ऐसी बना देता है कि वह अपनी मां से गलत व्यवहार कर बैठता है. देखिए, कहीं आपकी कुंडली में भी तो ऐसी स्थिति नहीं.
रांची के जाने-माने ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं कि कोई बच्चा अपनी मां के साथ गलत व्यवहार तब करता है, जब उसके संस्कार गलत हों और कुंडली में चंद्रमा गड़बड़ हो. ये ग्रह राहु-केतु या शनि नहीं, बल्कि चंद्रमा है. किसी बच्चे की कुंडली में अगर चंद्र पीड़ित है या फिर चंद्र की महादशा अच्छी नहीं है तो ऐसे में ऐसे बच्चा मां के खिलाफ हो सकता है.
चांद का संबंध मां से
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि चंद्रमा का सीधा संबंध मन से होता है. ऐसे में अगर चंद्रमा की दशा सही न हो तो मां के साथ रिश्ते खराब होंगे ही होंगे. चाहे आप कुछ भी कर लें, इन दोनों का बॉन्ड कभी मजबूत नहीं हो पाता. इन दोनों में से एक कितना भी बलिदान कर ले, लेकिन रिश्ते खराब होते ही चले जाते हैं. ऐसे में कुंडली में चंद्र को मजबूत करना काफी जरूरी है.
ऐसे मजबूत होगा चंद्रमा
चंद्रमा मजबूत करने का सबसे अच्छा उपाय आप मोती धारण करें. मोती आपको शीतलता प्रदान करेगा. क्योंकि, चांद जल तत्व है, ऐसे में हर दिन कम से कम 2 से 3 लीटर पानी जरूर पीएं. ताजा रसीले फल का सेवन करें. इसके अलावा एक बीज मंत्र है, उसका भी उच्चारण करना काफी लाभदायक होता है. हालांकि, ज्योतिषाचार्य को अपनी कुंडली दिखाकर की मंत्र का जाप करें.
मां के साथ रिश्ते होंगे मजबूत
आगे बताया, इतना करने से आप धीरे-धीरे देखने लगेंगे कि आपकी कुंडली में चंद्रमा मजबूत हो रहा है. मन भी स्थिर होगा. दिमाग शांत होगा और माता के साथ रिश्ते भी काफी धीरे-धीरे मधुर होने लगेंगे. माता के साथ रिश्ता अच्छा होने से आपको देवी-देवताओं के आशीर्वाद प्राप्त होंगे. आपके कई सारे कार्यों में भाग्य के सहारे सफलता मिल जाएगी. ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार से परामर्श या मिलने के लिए 6200403916 नंबर पर संपर्क करें. यह रांची के पंचवटी प्लाजा में बैठते हैं.
Ranchi,Jharkhand
January 28, 2025, 11:19 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-not-rahu-ketu-or-saturn-single-planet-makes-child-mother-enemy-know-relationship-improve-measures-local18-8990353.html