Sunday, December 14, 2025
24 C
Surat

वास्तु टिप्सः शमी से पौधे से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, पर इसे घर में कब और कहां लगाएं? यहां जानें सब – Jharkhand News


Last Updated:

हिंदू धर्म में शमी का पौधा शुभ माना जाता है और यह शनिदेव को अति प्रिय है. इसे घर में सही जगह लगाने से शनि की साढ़ेसाती और अशुभ ग्रहों के प्रभाव से बचा जा सकता है. इसे दक्षिण दिशा में या घर से बाहर निकलते समय दाहिनी ओर लगाना सबसे शुभ है. इसे सीधी धूप से बचाना चाहिए और शनिवार को लगाना सबसे उत्तम होता है. इस संबंध में देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषी नंद किशोर मुद्गल ने विस्तार से समझाया है.

ख़बरें फटाफट

देवघरः हिंदू धर्म में शमी के पौधे को अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है, क्योंकि यह भगवान शनिदेव को प्रिय है. ऐसी मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती चल रही हो या शनि की अशुभ दृष्टि हो, तो शमी के पत्ते अर्पित करने और पौधे की पूजा-अर्चना करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही इसकी पूजा से भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है, जिससे जातक अशुभ ग्रहों के प्रभाव से बचा रह सकता है.

हालांकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने के लिए सही जगह का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है. अन्यथा लाभ के बजाय नुकसान भी हो सकता है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने बताया कि शमी के पौधे को घर में लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

इन बातों का रखें ध्यान
दिशा का चयन: शमी का पौधा लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे शुभ माना गया है. यदि यह दिशा उपलब्ध न हो तो घर के प्रवेश द्वार पर या बालकनी/छत पर भी लगाया जा सकता है.

प्रवेश द्वार पर स्थान: घर से बाहर निकलते समय दाहिनी ओर शमी का पौधा लगाना शुभ फल देता है। यह स्थिति समृद्धि और सौभाग्य को आकर्षित करती है.

धूप का ध्यान: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शमी के पौधे को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहाँ इस पर सीधी धूप न पड़े.

शुभ दिन: शमी का पौधा लगाने के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है, क्योंकि यह दिन सीधे शनिदेव से संबंधित है.

जानकारी के अनुसार, शमी का पौधा घर में सुख-समृद्धि लाता है और शनिदेव की कृपा का पात्र बनाता है, लेकिन इसे वास्तु नियमों का पालन करते हुए सही दिशा और स्थान पर ही लगाना चाहिए. ऐसा करने से जातक अपने जीवन में सकारात्मकता और शांति का अनुभव करता है.

About the Author

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

homeastro

शमी से पौधे से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, पर इसे घर में कहां लगाएं? जानें सब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-shami-plant-worship-brings-shanidev-blessings-vastu-rules-local18-ws-kl-9961218.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img