Home Astrology सावन में इन 5 राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, खुल सकता...

सावन में इन 5 राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, खुल सकता है किस्मत का ताला, क्या आप भी हैं उनमें से एक

0


हाइलाइट्स

सावन का महीना कर्क राशि के लोगों के लिए जीवन में तरक्की के द्वार खोलेगा. इस पूरे महीने सूर्य आपकी राशि में रहेंगे और शुक्रादित्‍य राजयोग बनाएंगे.

Sawan Maas 2024 Lucky For 5 Zodiac : सावन का महीना आने वाला है, जो देवों के देव महादेव को बहुत प्रिय है. इस महीने में श्रद्धालु भोले के दरबार में पहुंचते हैं. शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता है तो सड़कों पर कांवड़िए धूम मचाते हैं. इस बार सावन का महीना ग्रहों की दृष्टि से खास माना जा रहा है. ज्योतिषियों की माने तो इस सावन में शुक्रादित्‍य राजयोग और शश राजयोग बन रहा है. इसका लाभ 5 राशि के लोगों को मिलने वाला है. ऐसे में इन राशियों पर महादेव की कृपा बरसेगी, कौन सी हैं ये वे पांच राशियां? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. कर्क राशि
सावन का महीना इस राशि के लोगों के लिए जीवन में तरक्की के द्वार खोलेगा. इस पूरे महीने सूर्य आपकी राशि में रहेंगे और शुक्रादित्‍य राजयोग बनाएंगे. इससे आपको कारोबार में खासा फायदा होगा. यदि आप नया कारोबार शुरू करने जा रहे हैं तो उसमें भी सफलता मिलेगी.

2. सिंह राशि
इस राशि के स्वामी सूर्य हैं और सावन के महीने में इस राशि में लक्ष्‍मी नारायण राजयोग बनेगा. इससे आपको खूब लाभ हो सकता है. आपकी कमाई में बरकत आएगी और इसी के साथ घर में सुख-शांति आएगी. यदि आप कारोबारी हैं तो अच्छा खासा मुनाफा भी हो सकता है.

3. कन्या राशि
इस राशि वालों के लिए भी सावन महीना खास होने वाला है. इस राशि पर गुरु की पंचम दृष्टि रहेगी, जिससे नौकरीपेशा लोगों की तरक्की होने के योग बन सकते हैं. साथ ही यदि आप कारोबारी हैं तो खूब आमदनी होगी और आप लाभ कमाएंगे.

4. वृश्चिक राशि
इस राशि के लोगों पर मंगल और गुरु की शुभ दृष्टि रहने से तरक्की होगी. यदि आप बिजनेस की कोई डील पक्की करने वाले हैं तो सावन माह में यह डील आपको भरपूर लाभ दिलाएगी. साथ ही आपके धंधे में काफी फायदा हो सकता है.

5. मकर राशि
इस राशि के लिए पूरा सावन का महीना ही शानदार होने वाला है क्योंकि इन दिनों मकर के राशि स्‍वामी शुभ दशा में चल रहे हैं, वहीं गुरु की नवम दृष्टि भी इस राशि पर है. इस योग से आपको नौकरी की कोई अच्छी खबर मिल सकती है. वहीं कारोबारी हैं तो भरपूर लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/sawan-maas-2024-5-lucky-zodiac-signs-lord-shiva-shower-blessings-to-cancer-leo-and-3-more-8478219.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version