Friday, November 21, 2025
21 C
Surat

सावन में करें बरगद के पेड़ की पूजा, त्रिदेव का आशीर्वाद पाने का सुनहरा अवसर, इन मंत्रों का जाप जीवन में भर देंगे सुख-समृद्धि


हाइलाइट्स

बरगद के पेड़ में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है.इस पेड़ की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Sawan Maas 2024 Bargad Ki Puja : हिन्दू धर्म में कई वृक्षों को पूजनीय माना जाता है. जिनकी पूजा एक तय समय पर की जाती है. फिलहाल, भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है और इस दौरान भक्तों का तांता मंदिरों में लगा रहता है. शिव भक्ति में डूबे भक्त अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई तरह की पूजा और भजन कीर्तन करते हैं. वहीं इसी महीने में बरगद के पेड़ की पूजा भी की जाती है. ऐसी मान्यता है कि, बरगद के पेड़ में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. ऐसे में इस पेड़ की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही जातक के सभी काम सफल होते हैं. आज हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से बरगद के पेड़ की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, पूजा विधि और पूजा के दौरान बोले जाने में मंत्रों के बारे में.

बरगद के पेड़ की पूजा सामग्री
इस पेड़ की पूजा करने से पहले अपने पास रोली, चंदन, अक्षत, फूल, धूप, दीप, कपूर, मेवा, मिठाई, कलावा, इलायची और कुछ दक्षिणा रख लें.

इस विधि से करें पूजा
– पूजा करने से पहले बरगद के पेड़ को जल से स्नान कराएं.
– इसके बाद पेड़ के तने को कलावा से बांधें और एक स्वच्छ वस्त्र से ढकें.
– अब पेड़ को रोली, चंदन और अक्षत का तिलक लगाएं.
– इसके बाद धूप, दीप और कपूर जलाएं और भोग लगाएं.
– इसके बाद वट वृक्ष की 7 या 11 बार परिक्रमा करते हुए पेड़ के चारों ओर कच्चा सूत लपेटते रहें.
– बरगद के पेड़ की आरती करें.
– वट सावित्री व्रत की कथा वट वृक्ष के नीचे ही बैठकर सुनें.
– इसके बाद दक्षिणा अर्पित करें.
– आखिर में सभी को प्रसाद वितरण करें.

बरगद की पूजा का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बरगद के पेड़ में त्रिदेव यानी भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु और भगवान महेश का वास होता है. इनकी एख साथ पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करें
ॐ नमो वट वृक्षाय त्रिदेवाय सम्मोहिताय.
जटाधराय ब्रह्मरूपाय नमः..
ॐ पतिव्रताय सावित्र्यै पतिव्रताय अरुंधती.
पतिव्रताय लोपामुद्राय नमः..
ॐ वट वृक्षाय नमः.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/sawan-maas-2024-bargad-ke-ped-ki-puja-vidhi-iska-mahatva-niyam-aur-mantra-8527741.html

Hot this week

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....

Topics

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....

मोरिंगा के फायदे और डाइट में शामिल करने के 6 आसान तरीके

मोरिंगा सेहतमंद गुणों से भरपूर पेड़ है. इसकी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img