Last Updated:
धनिया के बीज सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि घर में खुशहाली, सुख-शांति और धनवृद्धि लाने के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. इसे घर के मुख्य द्वार पर रख सकते हैं या तिजोरी में लाल या पीले कपड़े में बांधकर रखा जा सकता है. शुक्रवार को पूजा में इसका उपयोग करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

धनिया का बीज सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि वास्तु और पूजा में भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे शुभता, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. घर में रखने से नकारात्मकता दूर होती है.

Local18 चैनल के साथ बातचीत में महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य ने बताया कि धनिया के बीज घर में रखने से परिवार में खुशहाली और शांति आती है. यह उपाय सरल है, लेकिन इसके असर को कई लोग वर्षों से अनुभव कर रहे हैं.

महंत ने कहा कि धनिया का संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है. इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और यह घर में सुख, समृद्धि तथा धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है.

धनिया के बीज घर में नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेते हैं. इससे घर का वातावरण शांत और संतुलित रहता है. तनाव, बीमारियां और आर्थिक परेशानियां कम होती हैं, जिससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

महंत ने सुझाव दिया कि आप धनिया के बीज को छोटी कटोरी में रखकर घर के मुख्य द्वार पर रख सकते हैं, या लाल कपड़े में बांधकर दरवाजे पर टांग सकते हैं. यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में कारगर होता है.

यदि घर में धन संबंधी समस्याएं हैं, तो शुक्रवार के दिन पूजा करते समय तांबे के लोटे में धनिया के बीज डालकर रखें. इसके बाद इस पानी को घर में छिड़कें. यह उपाय घर में आर्थिक स्थिरता लाने में मदद करता है.

धनिया के बीज को सुखाकर लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. महंत स्वामी कामेश्वरानंद के अनुसार इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में धन व सुख का प्रवाह हमेशा बना रहता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-dhaniya-ke-beej-bring-positive-energy-and-prosperity-at-home-know-benefits-local18-photogallery-ws-kl-9773139.html







