खरगोन. आमतौर पर कई लोग तांबे के लोटे या गिलास में पानी पीना पसंद करते हैं. हालांकि, यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो राशि अनुसार बर्तन में पानी पीने के कई चमत्कारिक फायदे हैं. ऐसे में अगर आप भी नए साल 2025 में अपनी दिनचर्या में बदलाव करके नए साल को लाभदायक बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. बसंत सोनी बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में नौ प्रमुख गृह होते हैं, जो हमारे जीवन में प्रभाव डालते हैं. प्रत्येक ग्रह के लिए अलग राशि और उससे संबंधित धातु निर्धारित है. राशि अनुसार धातु के बर्तनों में पानी पीना, भोजन करना या गहने बनाकर पहनने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. रुके काम बनने लगते हैं, साथ ही धातु में मौजूद पोशाक तत्व भी प्राप्त होते हैं.
5 राशियों के लिए सोना लाभकारी
आमतौर पर सोना, चांदी, तांबा, कांसा और लोहा ये पांच धातुएं प्रमुख मानी जाती हैं. डॉ. सोनी के मुताबिक, सोना गुरु ग्रह से संबंधित धातु है, जो मेष, कर्क, धनु, सिंह और मीन राशि के जातकों को प्रभावित करती है. इन पांच राशि के जातकों को सोने से बने गिलास, लोटे या अन्य बर्तन में पानी पीने से लाभ पहुंचता है. ग्रह संबंधित विकारों से मुक्ति मिलती है. सोने के गहने पहनने से भी लाभ मिलता है. सोने के बर्तन की जगह सोने की परत चढ़े पीतल का भी उपयोग कर सकते हैं.
चांदी, तांबा से बनी धातुओं का उपयोग कौन करे
वहीं, चांदी चंद्रमा ग्रह से संबंध है, जो वृषभ, तुला, कर्क राशि के जातकों को प्रभावित करती है. इन राशियों के जातकों को चांदी से बने बर्तनों में नए साल के पहले दिन से पानी पीना प्रारंभ करना चाहिए. इसी प्रकार तांबा जो बहुत ही पवित्र धातु मानी जाती है यह सूर्य ग्रह से संबंध है. ये मेष, सिंह और वृश्चिक के जातकों को प्रभावित करती है. इन राशियों से संबंधित जातकों को तांबे से बने बर्तनों का उपयोग करना चाहिए, जिससे उन्हें विशेष लाभ की प्राप्ति होता है.
कांसा और लोहा किसके लिए फायदेमंद
कांसा, बुध ग्रह से संबंध रखता है, जो मिथुन और कन्या राशि के जातकों को प्रभावित करता है. इन राशियों के जातकों को कांसा के बर्तनों में पानी पीने से अत्यधिक लाभ की प्राप्ति होती है. वहीं, लोहा जो न्याय के देवता शनि ग्रह से संबंध रखता है. इससे मकर एवं कुंभ राशि प्रभावित होती है. इन राशियों के जातकों को लोहे से बने गिलास, लोटे या अन्य बर्तनों का उपयोग करना लाभदायक होता है. हालांकि, लोहा सभी 12 राशियों के जातकों को फायदा पहुंचाता है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 10:08 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-new-year-gold-silver-copper-or-bronze-start-using-metal-according-zodiac-sign-luck-change-local18-8924364.html