Wednesday, October 22, 2025
28 C
Surat

हरियाली अमावस्या पर इस ख़ास पेड़ की पूजा से मिलेगा मोक्ष, दूर होंगे ग्रह दोष, इन नियमों का रखें ध्यान


हाइलाइट्स

इस बार यह अमावस्या 04 अगस्त, रविवार को पड़ रही है. इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा की जाती है.

Hariyali Amavasya 2024 : सावन का महीना चल रहा है और इस पूरे महीने कई सारे व्रत आते हैं. चूंकि, इस महीने में चारों ओर हरियाली होती है तो ऐसे में इस महीने में आने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इसे श्रावण या सावन अमावस्या भी कहा जाता है. इस बार यह अमावस्या 04 अगस्त, रविवार को पड़ रही है. इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा की जाती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

बता दें कि, हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को एक पवित्र और पूजनीय वृक्ष माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति हरियाली अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करता है, उसे कुंडली में स्थित कई ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है. साथ ही उस व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं क्या है पीपल की पूजा की सामग्री और विधि? साथ ही जानते हैं पूजा से जुड़े नियम.

पूजा सामग्री
पूजा की थाली, गंगाजल, रोली या कुमकुम, दीपक, धूपबत्ती, धूप, अक्षत, फूल, फल, नैवेद्य, कमंडल आ​दि.

पूजा विधि
इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठना होता है और स्नानादि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें.
जब सूर्य ​देव निकलें तो ​जल अर्पित कर व्रत का संकल्प लें.
इसके बाद अपने घर के आस-पास पीपल के पेड़ के नीचे साफ स्थान पर जाकर पूजा करें.
इस दौरान साफ स्थान पर आसन बिछाएं और पेड़ के पास घी का दीपक और धूपबत्ती जलाएं.
पीपल पर जल, फूल, अक्षत, रोली और दूध अर्पित करना चाहिए.
साथ ही पूजा के दौरान वृक्षाय नमः मंत्र का 21 बार जाप करें और वृक्ष की 7 परिक्रमा करें.
पूजा के बाद आप ब्राम्हण को दक्षिणा अवश्य दें.

पूजा के नियम
– अमावस्या पर सुबह या शाम के समय पूजा करें.
– पूजा हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में मुंह करके करें.
– इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे ना सोएं.
– पीपल की जड़ में गाय का दूध चढ़ाएं.
– इस दिन पूजा के दौरान पीपल की परिक्रमा करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/hariyali-amavasya-2024-worship-peepal-tree-to-get-moksha-and-get-rid-of-grah-dosh-puja-vidhi-samagri-8546037.html

Hot this week

Bhaiya Dooj auspicious yogas by Pandit Uday Kant Jha

Last Updated:October 22, 2025, 22:19 ISTBhai Dooj Puja...

Topics

Bhaiya Dooj auspicious yogas by Pandit Uday Kant Jha

Last Updated:October 22, 2025, 22:19 ISTBhai Dooj Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img