Wednesday, October 1, 2025
27 C
Surat

हाथ में है गाड़ी, बंगला, दौलत, शोहरत, 13 निशानों से करें पहचान, भाग्य जगा सकते हैं रेखाओं में बने गज, सिंह और घोड़ा के निशान


हाइलाइट्स

हर इंसान के हाथ की कुछ रेखाएं कई राज खोलती हैं.जिनसे आप अपने जीवन में क्या हासिल कर सकते हैं ये जान सकते हैं.

13 Signs Of Palm : आपने हस्तरेखा विशेषज्ञ को यह तो कहते हुए सुना होगा कि, आपके हाथों की लकीरों में बहुत पैसा है. लेकिन यह पता कैसे लगता है आज के इस आर्टिकल में इसी बारे में बात करने जा रहे हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे. दरअसल, लकीरों को बड़े ही ध्यानपूर्वक देखा जाता है, क्योंकि लकीरों के मध्य ही कुछ चिन्ह होते हैं जो आपको गाड़ी, बंगला, धन, दौलत, स्वास्थ्य से लेकर हर तरह की जानकारी देते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

1. गज:- यदि आपकी हाथ की रेखाओं के मध्य आपको गज यानी कि हाथी का चिन्ह दिखाई देता है तो आप भाग्यवान हैं. ऐसा व्यक्ति राजठाठ वाला होता है और उसके पास पैसों की कमी नहीं होती.

2. मत्स्य:- यदि आपकी हाथ की लकीरों के बीच मत्स्य यानी कि मछली जैसा निशान है तो आप समझ जाइए कि आप धनवान हो सकते हैं और आपकी विदेश यात्रा भी लगभग तय है.

3. पालकी:- यदि रेखाओं के बीच आपको कोई पालकी जैसा चिन्ह नजर आता है तो आप सुखी व्यक्ति हैं. आपके पास नौकर-चाकर, गाड़ी बंगला किसी चीज की कमी नहीं रहने वाली है.

4. सिंह:- यदि आपकी लकीरों के मध्य सिंह की आकृति है तो आप एक शूरवीर हैं. आपके करियर में प्रशासनिक अधिकारी का पद हो सकता है और आप कभी हार ना मानने वालों में से हैं.

5. घोड़ा:- हाथी की लकीरों में यह निशान भी विशेष स्थान रखता है. यह बताता है कि आप सेना में कोई विशेष या सम्मानीय स्थान पा सकते हैं.

6. त्रिशूल:- यदि आपकी हथेली में त्रिशूल का निशान है तो व्यक्ति विद्वान, ज्योतिष या अध्यात्मिक हो सकता है.

7. सूर्य:- यदि लकीरों के बीच सूर्य जैसा कोई निशान दिखाई दे रहा है तो व्यक्ति तेजस्वी, वीर और अधिकार युक्त होता है.

8. कलश:- यदि हाथ की लकीरों में आपको कलश जैसा चिन्ह दिखाई देता है तो व्यक्ति धार्मिक प्रवृत्ति या मंदिर, धर्मशाला या प्याऊ आदि बनवाने वाला होता है.

9. तलवार:- यदि आपकी हाथ की रेखाओं के मध्य तलवार जैसा निशान है तो यह भाग्यवान या सम्मानीय का सूचक है.

10. कमंडल:- हथेली में कमंडल का निशान बताता है कि आप दूर देशों की यात्रा करने वाले या कथावाचक हो सकते हैं.

11. धनुष:- हाथों की लकीरों के मध्य यह निशान भी अहम होता है जो बताता है कि व्यक्ति साहसी है और कभी ना हार मानने वालों में से है.

12. जाल:- यदि आपकी हाथ की रेखाओं के बीच कोई जाल जैसा बनता नजर आता है तो यह शुभ नहीं माना जाता. यह निशान हथेली में किसी भी स्थान पर होना अशुभ का सूचक है.

13. द्वीप:- यदि आपकी हाथ की लकीरों में द्वीप कहीं भी दिखाई देता है तो यह भी शुभ नहीं माना जाता और आपको किसी भी प्रकार की हानि ​होने की संभावना बनी रहती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/palmistry-these-13-signs-of-your-palm-makes-you-reach-lucky-and-bring-good-luck-in-your-life-8737092.html

Hot this week

Maha Navami Bhog 2025 | maa durga ko halwa puri chana ka bhog kyu lagaya jata hai | मां दुर्गा को क्यों लगाते हैं...

Maha Navami Bhog Halwa Puri Chana: नवरात्रि की दुर्गाष्टमी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img