Last Updated:
होलाष्टक 2025 में 7 मार्च से शुरू होगा और 13 मार्च को होलिका दहन के साथ समाप्त होगा. इस अवधि में शुभ कार्य वर्जित होते हैं और नकारात्मक ऊर्जा से भरी होती है.

इस साल होलिका दहन 13 मार्च को होगा.
हाइलाइट्स
- होलाष्टक 2025 में 7 मार्च से शुरू होगा.
- इस अवधि में शुभ कार्य वर्जित होते हैं.
- होलिका दहन 13 मार्च को होगा.
Holashtak 2025 Date: फाल्गुन का महीना शुरू होते ही चारों तरफ होली की धूम शुरू हो जाती है. लेकिन होली के रंगीले त्योहार से पहले 8 दिनों की एक ऐसी अवधि आती है, जिसमें सभी को बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है. हर साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि पर होली का त्योहार मनाया जाता है. इस तिथि के अनुसार इस साल होलिका दहन 13 मार्च को होगा और रंग वाली होली 14 मार्च को खेली जाएगी. होलिका दहन से ठीक 8 दिन पहले होलाष्टक लग जाता है. नकारात्मक ऊर्जाओं से भरी हुई इस अवधि में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इस साल होलाष्टक 7 मार्च से शुरू हो जाएगा. आइए आपको होलाष्टक का महत्व और इसमें वर्जित शुभ कार्यों के बारे में बताते हैं.
क्या है होलाअष्टक
राक्षस राज हिरण्य कश्यप खुद को भगवान समझता था. वह अपने विष्णु भक्त पुत्र प्रहलाद्ध को घोर यातनाएं देकर डराकर, धमकाकर अपने अधीन करना चाहता था. उसने प्रहलाद को आठ दिन घोर यातनाएं दीं. इसी अवधि को होलाष्टक कहा जाता है. यह फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी से शुरू होकर फाल्गुन मास की पूर्णिमा तक माना जाता है. होलाष्टक का अंत होलिका दहन के साथ हो जाता है. यह समय बहुत उग्र तथा नकारात्मक उर्जा से भरा रहता है. इसलिये मान्यताओं के अनुसार इस समय की भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
प्रसिद्ध ज्योतिष प्रदुम्न सूरी बताते हैं कि होलाष्टक के दौरान मांगलिक कार्यों के साथ-साथ कुछ ऐसे काम करने की भी मनाही होती है, जो हम आम दिनों में करते हैं. 7 मार्च से शुरू हो रहे होलाष्टक में ये काम भूल से भी न करें.
1. होलाष्टक के इस समय में गलती से भी बाल और नाखून काटने का काम नहीं करना चाहिए. ये काम इस दौरान वर्जित माना जाता है.
2. इस दौरान आप कोशिश करें कि काले रंग के कपड़े न पहनें. काले कपड़ों से इस समय थोड़ी दूरी बनाना ही सही रहता है.
3. जैसा कि आपको पता है कि होलाष्टक में शुभ काम नहीं करना चाहिए. ऐसे में आपको इन 8 दिनों में कोई नया वाहन भी नहीं खरीना चाहिए.
4. वाहन के साथ-साथ इस समय में नई प्रोपर्टी, नया घर या दुकान आदि खरीदने से भी बचना चाहिए.
5. होलाष्टक की इस अवधि में तामसिक भोजन यानी नॉन वेजीटेरियन खाना खाने से भी परहेज करना चाहिए.
6. अगर आप शेयर मार्केट करते हैं, तो इस दौरान कोशिश करें कि कोई नया इनवेस्टमेंट न करें. इस दौरान संयम से ही काम लें.
7. होलाष्टक के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से न तो कोई चीज लें न खाएं. इस अवधि में नकारात्मक ऊर्जा काफी ज्यादा होती है. ऐसे में किसी की दी हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
March 05, 2025, 18:53 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-holashtak-2025-dont-make-this-mistake-during-this-period-know-start-and-end-date-in-hindi-holashtak-kab-se-lagega-9079625.html