Last Updated:
Astro Tips After Holi: होली के तुरंत बाद तीन राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है. दरभंगा के ज्योतिषाचार्य के मुताबिक होली के बाद सूर्य मीन राशि में आ जाएंगे. बृहस्पित सूर्य के मित्र हैं और मित्र घर में आने क…और पढ़ें

Darbhanga
हाइलाइट्स
- वृष, मिथुन और तुला राशि वालों की किस्मत चमकेगी.
- होली के बाद इन राशियों को धन और सफलता मिलेगी.
- हर कार्य में वृष, मिथुन और तुला को विजय मिलेगी.
दरभंगा: होलिका दहन और रंगों के उत्सव होली के बाद तीन राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है. सूर्य कुंभ राशि में भाेग कर रहे थे, लेकिन होली के बाद सूर्य मीन राशि में आ जाएंगे. बृहस्पित सूर्य के मित्र हैं और मित्र घर में आने के कारण तीन राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार ने बताया कि होली के बाद जिन तीन राशियों की किस्मत बदलने वाली है, उसमें वृष, मिथुन और तुला राशि शामिल है. तीन राशि वालों के के लिए शुभ फलदायक रहने वाला है.
होली के इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत
डॉ. कुणाल कुमार ने बताया कि होली के बाद अचानक इन तीनों राशि वालों के लिए परिवर्तन कारक योग बन रहे हैं. यह अचनाक परिवर्त्तन वृष, मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए किस्मत बदलने वाली साबित हो सकती है. उन्होंने बताया कि वृष राशि वालों के लिए सूर्य लग्नस्त होने के कारण सभी प्रकारों से धन की प्राप्ति कारक योग बना रहा है. वहीं मिथुन राशि वालों के लिए कर्मस्त सूर्य होने के कारण राज्यो कारक योग बना रहा है. जिसमें भवन, भूमि, वाहन शौक की पूर्ति होगी. इसका मतलब यह है कि राजा तुल्य राजयोग के बराबर भाग्य खुलने वाला है.
हर कार्य में विजय की होगी प्राप्ति
डॉ. कुणाल कुमार ने बताया कि तुला राशि वाले जातकों के लिए भी होली के बाद दिन बेहतर रहने वाले हैं. इस राशि के जातकों के लिए छठे भाव में सूर्य होने के कारण विजय कारक योग बन रहे हैं. इस राशि के जातक को हर कार्य में सफलता मिलेगी, क्योंकि विजय प्राप्त कारक योग बन रहे हैं. उन्होंने बताया कि वृष, मिथुन और तुला राशि वालों के लिए होली के बाद तुरंत अनुकूल समय हो जाएगा. इसका पीछे का कारण यह है कि परिवर्तन कारक योग बन रहे हैं.
Darbhanga,Bihar
March 11, 2025, 15:32 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-luck-of-three-zodiac-signs-is-going-to-shine-after-holi-get-success-in-every-work-along-with-monetary-benefits-local18-9093821.html