Thursday, November 20, 2025
22 C
Surat

होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन 4 मूलांक वालों पर रहेगा नकारात्मक प्रभाव, भुगतने पड़ सकते हैं ये अंजाम


Last Updated:

Chandra Grahan 2025: हिंदू धर्म में होली के पर्व का विशेष महत्व है क्योंकि साल भर बाद आने वाले इस पर्व का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार होली पर चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है, जिसकी वजह से कुछ मूल…और पढ़ें

होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन 4 मूलांक वालों पर रहेगा नकारात्मक प्रभाव

होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण

हाइलाइट्स

  • होली पर 14 मार्च को चंद्र ग्रहण लगेगा.
  • मूलांक 2, 5, 7, और 9 वालों पर नकारात्मक प्रभाव.
  • मूलांक 9 वालों को सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा.

होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है और यह तिथि 14 मार्च दिन शुक्रवार को है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव जरूर बना रहेगा. इस खगोलिय घटना का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व होता है और अंक शास्त्र के अनुसार, इसका प्रभाव मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 वालों तक सभी मूलांक वालों पर रहने वाला है. कुछ मूलांक वालों पर ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ेगा तो कुछ मूलांक वालों पर नकारात्मक. लेकिन आज हम आपको उन मूलांक वालों के बारे में बताएंगे, जिन पर चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण से किन किन मूलांक वालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है…

जन्मतिथि से इस तरह मूलांक जानें
अंक शास्त्र के अनुसार, आपका मूलांक जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर होता है. जैसे अगर आपका जन्म 26 तारीख को हुआ है तो 2+6 = 8 और यही 8 अंक मूलांक होगा. चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगने जा रहा है, इस तरह ग्रहण का मूलांक 1+4 = 5 होगा और साल 2025 का मूलांक 9 होगा. वहीं अगर आपका जन्म 29 तारीख को हुआ है तो 2+9 = 11 और 1+1 = 2 तो आपका मूलांक 2 होगा.

मूलांक 2: अनैतिक गतिविधि से दूर रहें
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है और मूलांक 2 के स्वामी चंद्र देव हैं. क्योंकि ग्रहण चंद्रमा पर ही लगने जा रहा है तो इन मूलांक वालों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ग्रहण की वजह से आपकी सामाजिक छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है इसलिए किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि से दूर रहें और गलत संगत से बचें. आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और कुछ अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से सावधानी पूर्वक योजना बनाकर चलने की आवश्यकता बनी हुई है. परिवार में वाद विवाद होने की आशंका बन रही है इसलिए समझदारी से काम लेना फायदेमंद रहेगा.

मूलांक 5: उधारी में माल देने से बचें
किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग का मूलांक 5 होता है और चंद्र ग्रहण की तिथि का मूलांक भी 5 बन रहा है. साथ ही इस मूलांक के स्वामी बुध हैं. मूलांक 5 वालों को हर कार्य सोच समझकर करने की आवश्यकता है क्योंकि जल्दबाजी में आपका नुकसान होने की आशंका बन रही है. करियर के क्षेत्र में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपकी प्रगति में बाधा आ सकती है. वहीं व्यापार करने वाले अपने बिजनस पर ध्यान दें और उधारी में माल देने से बचें अन्यथा परेशानी हो सकती है. मूलांक 5 वाले इस अवधि दोस्तों को कोई भी गुप्त बातें बताने से बचें अन्यथा मानहानि की आशंका बन रही है. साथ ही किसी भी तरह का लेन देन करने से बचें अन्यथा आर्थिक हानि हो सकती है.

मूलांक 7: खर्चे बढ़ने की आशंका
किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग का मूलांक 7 होता है और मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं. मूलांक 7 वाले इस अवधि में कोई नया कार्य करने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है. व्यापारियों को मुनाफे से ज्यादा नुकसान होने की आशंका बन रही है इसलिए सावधानी से काम करने की आवश्यकता है. वहीं किसी भी तरह का निवेश करने से बचें और क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा कोर्ट-कचहरी का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आपके खर्चे बढ़ने की भी आशंका बन रही है, जिसकी वजह से पैसों की बचत कर पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी पर भरोसा कम हो सकता है, जिसकी वजह से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं.

मूलांक 9: सेहत का विशेष ध्यान रखें
किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 है और मूलांक 9 के स्वामी मंगल ग्रह हैं और साल 2025 का मूलांक भी 9 ही बन रहा है. मूलांक 9 वाले नौकरी पेशा जातकों को इस अवधि में अधिकारियों और सहकर्मियों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और कार्यक्षेत्र में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रहण की वजह से अपना और अपने परिवार की सेहत का विशेष ध्यान रखें और सभी सदस्यों का पूरा साथ दें. ग्रहण की वजह से आपके कार्यों को कम ही सफलता मिलेगी, जिसकी वजह से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है और अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं तो संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.

homeastro

होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन 4 मूलांक वालों पर रहेगा नकारात्मक प्रभाव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/holi-2025-chandra-grahan-first-lunar-eclipse-on-holi-people-of-this-mulank-may-have-to-suffer-these-consequences-9078702.html

Hot this week

mole or spot on heart line in palmistry | hriday rekha par til hone ka matlab | mole or spot on this part of...

Last Updated:November 20, 2025, 10:52 ISTMole Or Spot...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img