Tuesday, October 7, 2025
25.2 C
Surat

⁠Yellow Mustard: पीली सरसों के इस टोटके से दूर होंगी समस्याएं, अमीर बनने के साथ आपके पक्ष में होगा भाग्य!


Last Updated:

⁠Yellow Mustard : धन की हानि आसानी से दूर नहीं होती. पैसा आने के बाद हाथ में नहीं टिकता है, तो आप पीली सरसों का उपाय कर सकते हैं. इसके लिए एक पीला कपड़ा लें और इसमें पीली सरसों को बांधकर घर के मेन डोर पर इसे लट…और पढ़ें

पीली सरसों के इस टोटके से दूर होंगी सभी समस्या, भाग्य का मिलने लगेगा साथ

हाइलाइट्स

  • पीली सरसों का टोटका धन समस्याओं को दूर कर सकता है.
  • पीली सरसों के दाने जलाने से मां लक्ष्मी का वास होता है.
  • पीले कपड़े में सरसों बांधकर दरवाजे पर लटकाएं.

Yellow Mustard Astro Remedy : हर व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की समस्या लगी रहती है. कभी धन की हानि, कभी व्यापार को नज़र लग जाना, कभी घर में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य अचानक से ख़राब हो जाना, घर के अंदर लड़ाई झगड़ा, कलेश की स्थिति बनी रहना आदि. इन तमाम परिस्थितियों में व्यक्ति को कुछ ऐसे उपाय चाहिए होते हैं जिन्हें वह चुपचाप और आसानी से कर सकें उसके बाद उनके जीवन में स्थायी रूप से शांति रहे और समस्याओं का अंत हो सके.आइये जानते हैं पीली सरसों के ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में .

Ancestors Photos Vastu: आपके घर में कहां रखी है पूर्वजों की तस्वीर? कहीं गलत दिशा में तो नहीं, हो जाएंगे बर्बाद! जानें वास्तु नियम

पीली सरसों का टोटके :

  1. सुबह पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर थोड़े से पीले सरसों के दाने डालकर जलाएं. इसके बाद इसका धुआं पूरे घर में दिखाएं. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
  2. पीली सरसों के कुछ दाने पीले कपड़े में बांधकर मां बंगलामुखी को चढ़ाएं. ऐसा करने से हर प्रकार के आर्थिक समस्या का समाधान होता है.
  3. घर के मुखिया के सिर से पीली सरसों के कुछ दाने उतारकर घर से बाहर फेंक दें. ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगती है.
  4. पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जलाएं. ऐसा करने से पैसों की किल्लत जल्द ही दूर होती है. साथ ही घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
  5. नजर दोष हटाने और आर्थिक समृद्धि के लिए पीली सरसों के कुछ दाने घर के कमरों में छिड़कें और बचे हुए दाने घर के चारों ओर छिड़क दें.
  6. पीली सरसों के कुछ दानें और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर गुरुवार के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें. इस टोटके से धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है.
  7. अगर घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाना है तो पीली सरसों के दाने घर के मंदिर या पूजा स्थल पर छिड़क दें इसके बाद पूरे घर पर पीली सरसों के दानें छिड़कें. ऐसा करने से घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.

Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम

पीली सरसों से जुड़े कुछ अन्य उपाय :

  1. नए घर में शिफ़्ट होने से पहले घर के कोनों में पीली सरसों का छिड़काव करें.
  2. रविवार के दिन कांच की कटोरी में पीली सरसों भरकर घर के ईशान कोण में रखें.
  3. पीली सरसों की एक पोटली बनाकर पूजा स्थल पर रखें.
  4. पीले कपड़े में सरसों के दाने बांधकर मेन गेट पर रखें.
  5. घर की पूर्व या उत्तर दिशा में सरसों रखें.
  6. पीली सरसों के दाने घर के मुखिया के सिर से पैर तक उतारकर कहीं दूर फेंक दें.
  7. पीली सरसों के कुछ दाने लें और कपूर के साथ चांदी या स्टील की कटोरी में जला दें.
  8. पीली सरसों के कुछ दाने को घर के मुखिया के सिर से पैर तक उतारें और इसे कहीं दूर जाकर फेंक दें. ऐसा करने से नौकरी-व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती है.सप्ताह के किसी एक दिन घर की छत या आंगन में पीली सरसों के दानों का छिड़काव करें.इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
homeastro

पीली सरसों के इस टोटके से दूर होंगी सभी समस्या, भाग्य का मिलने लगेगा साथ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-yellow-mustard-seed-astro-remedy-can-remove-negative-energy-and-health-problem-also-increase-your-luck-8954677.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img