Home Astrology 1 अप्रैल से इन 4 राशियों की किस्मत चमकेगी, जानें ज्योतिषाचार्य से

1 अप्रैल से इन 4 राशियों की किस्मत चमकेगी, जानें ज्योतिषाचार्य से

0


Last Updated:

आज से, यानी 1 अप्रैल से ग्रहों की स्थिति में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है.4 राश‍ियां ऐसी हैं, ज‍िनके जातकों को आर्थिक लाभ, करियर में उन्नति और सुखमय जीवन मिलेगा. ज्योतिष विशेषज्ञ मोनिका अग्रवाल ने यह जानकारी दी…और पढ़ें

1 अप्रैल से चमकने वाला है इन 4 राश‍ियों के जातकों का भाग्‍य

आज से ग्रहों की स्थिति में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है.

हाइलाइट्स

  • 1 अप्रैल से 4 राशियों का भाग्य चमकेगा.
  • वृषभ, कर्क, मकर और कुंभ राशियों को लाभ मिलेगा.
  • ग्रह परिवर्तन से आर्थिक लाभ और करियर में उन्नति होगी.

1 अप्रैल से इनकम टैक्‍स से लेकर टीडीएस तक, बहुत सारी चीजों में बदलावा हो चुके हैं. नया व‍ित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है. लेकिन स‍िर्फ इतना ही नहीं, बल्‍कि आज से ग्रहों की स्थिति में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ग्रहों की इस चाल में होने वाले बदलाव से जहां कुछ राशियों की किस्मत चमक उठेगी तो वहीं कुछ राशियों के कड़ा समय आने वाला है. आइए जानते हैं ज्‍योत‍िष व वास्‍तु एक्‍सपर्ट मोन‍िका अग्रवाल से कि किन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ.

1. वृषभ राशि (Taurus):
1 अप्रैल को चंद्रमा का गोचर वृषभ राशि में हो रहा है, जिससे इन जातकों को आर्थिक लाभ और करियर में उन्नति मिलेगी. आर्थ‍िक लाभ के साथ ही इस समय में नया घर या गाड़ी खरीदने के योग भी बन रहे हैं. इस गोचर से आपका वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है और परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. यानी आपके लि‍ए आने वाला समय काफी सुकून भरा रहेगा.

2. कर्क राशि (Cancer):
कर्क राशि के जातकों के लिए 1 अप्रैल का ग्रह परिवर्तन शुभ रहेगा. दफ्तर में ज‍िस परेशानी से आप जूझ रहे थे, उसमें कमी आएगी और इस दौर में आपको प्रमोशन, नई नौकरी या व्यापार में बड़ा लाभ म‍िलने के संकेत म‍िल रहे हैं. इस दौरान आपकी कई इच्छाएं पूरी होंगी और जो इनवेस्‍टमेंट आपने क‍िए हैं उनसे आपको मुनाफा होगा. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग हैं.

3. मकर राशि (Capricorn):
मकर राशि वालों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहेगा. इस दौरान करियर में तरक्की मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के भी योग बन रहे हैं. आप ज‍िन कामों के पूरा होने के बारे में सोच रहे थे, वो अटके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं. नया अवसर जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है.

4. कुंभ राशि (Aquarius):
1 अप्रैल को शुक्र ग्रह का गोचर कुंभ राशि के लिए लाभकारी रहेगा. इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान आपको व्यापार में अच्छा धन लाभ हो सकता है. अगर आप कहीं इनवेस्‍ट करने का सोच रहे हैं तो ये समय आपके ल‍िए काफी शुभ है.

वास्‍तु व ज्‍योत‍िष व‍िशेषज्ञ, मोन‍िका अग्रवाल बताती हैं, ‘ग्रहों के इस परिवर्तन का अधिकतम लाभ पाने के लिए नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और जरूरतमंदों को दान करें.

homeastro

1 अप्रैल से चमकने वाला है इन 4 राश‍ियों के जातकों का भाग्‍य


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-wealth-prosperity-and-luck-is-no-the-way-for-these-4-zodiac-signs-as-luck-will-shine-from-1-april-9143125.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version