देवघर. सावन पूर्णिमा का दिन भगवान शिव को समर्पित रहता है. सावन पूर्णिमा को सावन का आखिरी दिन भी माना जाता है. अगले दिन से भादो महीने की शुरुआत हो जाती है. सावन पूर्णिमा के दिन है हर साल रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश भर में मनाया जाता है. माना जाता है कि सावन पूर्णिमा के दिन अभिषेक अवश्य करना चाहिए. इससे भगवान भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं और जातक की मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करते हैं. वही इस साल सावन पूर्णिमा के दिन अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. जिससे तीन राशियों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने जा रहा है. कौन सी है वह तीन राशि और क्या संयोग बनने जा रहा है जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से.
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि सावन पूर्णिमा के दिन का बेहद खास महत्व होता है. इस साल 19 अगस्त को सावन पूर्णिमा है और इसी दिन रक्षाबंधन का भी त्यौहार मनाया जाएगा. सावन पूर्णिमा के दिन रुद्राभिषेक या जलाभिषेक अवश्य करना चाहिए. इसके साथ ही शोडॉपउपचार विधि से भगवान शिव की पूजा आराधना करनी चाहिए. इससे भगवान शिव विवाह प्रसन्न होते हैं और भक्त के कष्ट, दुख, रोग, दोष और पाप हर लेते हैं.
पूर्णिमा के दिन बन रहे अद्भुत संयोग
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल बताते हैं कि 100 सालों के बाद इस साल सावन पूर्णिमा में अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. इस साल सावन पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, सौभाग्य योग और श्रवना नक्षत्र का शुभ संयोग बनने जा रहा है. इसका प्रभाव तीन राशियों के ऊपर बेहद शुभ करने वाला है. वह तीन राशि है मेष, मिथुन और धनु.
मेष राशि पर होगी भोलेनाथ की कृपा
मेष राशि जातक के ऊपर सावन पूर्णिमा के दिन सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. भगवान शिव की कृपा होगी. आर्थिक उन्नति के साथ धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. उस दिन रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. घर में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग के ऊपर जलाभिषेक अवश्य करें.
मिथुन वालों के करियर और कारोबार में होगी वृद्धि
मिथुन राशि जातक के ऊपर सावन पूर्णिमा के दिन सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. व्यापार में आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. भगवान शिव की कृपा से हर कार्य में सफलता हासिल होगी. छात्रों को पढ़ाई में मन लगने वाला है. नौकरी में प्रमोशन का भी योग बन रहा है. किसी भी शिव मंदिर में जाकर राम नाम लिखा बेलपत्र भगवान शिव के ऊपर अवश्य अर्पण करें और भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर जल चढ़ाएं.
धनु वालों का अटका काम होगा पूरा
धनु राशि जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. पिता के सहयोग से अटका हुआ कार्य पूर्ण होने वाला है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है. आय के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं. किसी भी शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर दूध से अभिषेक करें. मानसिक शांति मिलेगी. सभी समस्या हो जाएंगे समाप्त.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 14:48 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-after-100-years-amazing-coincidence-on-sawan-purnima-bholenath-blessings-showered-on-three-zodiac-signs-8607183.html