Last Updated:
Saptgrahi Yog 2025: 29 मार्च 2025 को मीन राशि में सप्तग्रही योग बनेगा, जिसमें शनि, शुक्र, बुध, सूर्य, मंगल, चंद्रमा और नेपच्यून का मिलन होगा. कर्क, कन्या और मिथुन राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा.

29 मार्च 2025 को 7 ग्रहों का खेल, इन राशि के जातकों को होगा लाभ. (Canva)
हाइलाइट्स
- 29 मार्च 2025 को मीन राशि में सप्तग्रही योग बनेगा.
- कर्क, कन्या और मिथुन राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा.
- शनि, शुक्र, बुध, सूर्य, मंगल, चंद्रमा और नेपच्यून का मिलन होगा.
Saptgrahi Yog 2025: साल 2025 में ग्रहों का जबरदस्त खेल देखने को मिलेंगे. एक के बाद एक ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. लेकिन, 29 मार्च को एक बड़ा खेला होने जा रहा है. जी हां, इस बार 100 साल बाद 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को अद्भुत संयोग घटित होने वाला है. मीन राशि में सप्तग्रही योग बनने जा रहा है, जिसमें 7 ग्रहों का मिलन होगा. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो ग्रह जब गोचर करते हैं उस दौरान वह पंचग्रही और सप्तग्रही योग बनाते हैं.
29 मार्च में सप्तग्रही योग बनने से जातक की राशियों पर कुछ न कुछ असर जरूर पड़ता है. खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले इसके शुभ-अशुभ प्रभाव को लेकर अपनी नजर बनाए हुए हैं. अब सवाल है कि आखिर 29 मार्च को क्या होने वाला है? 29 मार्च को किन 7 ग्रहों का किस राशि में संयोग बन रहा है? सप्तग्रही योग बनने से किन राशिवालों को होगा फायदा होगा? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
29 मार्च को किन-किन ग्रहों का होगा मिलन
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 29 मार्च को मीन राशि में सप्तग्रही योग बनने जा रहा है, जिसमें शनि, शुक्र, बुध, सूर्य, मंगल, चंद्रमा और नेपच्यून का मिलन होगा. इस शुभ योग का कुछ राशियों पर सकारात्मक असर होगा, जिससे उनके जीवन में चमत्कारिक परिवर्तन हो सकते हैं और धन लाभ भी संभव है.
ये 3 राशि के जातक होंगे मालामाल
कर्क: इस राशि जातकों के भाग्य स्थान पर सप्तग्रही योग बन रहा है. ऐसे में आपकी किस्मत खुलने वाली है. आपकी तरक्की के रास्ते में आने वाली हर बाधा खत्म हो जाएगी. नौकरीपेशा जातकों के काम की सराहना होगी, जिससे प्रमोशन हो सकता है. परिवार में जारी विवाद समाप्त होगा. पत्नी से मधुर संबंध बनेंगे.
कन्या: इस राशि के जातकों के लिए सप्तग्रही योग बहुत लाभकारी साबित होगा. आपका दांपत्य जीवन शानदार होगा, जिससे पार्टनर के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे. करियर में नई ऊंचाइयां छुएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मानसिक व शारीरिक तनाव से दूर होंगे, जिससे खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस करेंगे. अविवाहित लोगों का विवाह होगा.
मिथुन: सप्तग्रही योग मिथुन राशि वालों के लिए भी शुभ रहने वाला है. आपके हर रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आपकी मेहनत अब रंग लाएगी. व्यापार क्षेत्र से जुड़े जातकों के जीवन में चमत्कारिक परिवर्तन आने वाला है. आपको बहुत ही धन लाभ होगा. बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकती है. नौकरीपेशा से जुड़े जातकों को प्रमोशन मिल सकता है.
March 08, 2025, 13:05 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/29-march-2025-saptgrahi-yog-in-pisces-after-100-year-conjunction-benefits-3-zodiac-signs-say-astrologer-rakesh-chaturvedi-9085897.html