Saturday, September 7, 2024
27 C
Surat

18 साल बाद शनि ग्रह पर लगेगा चंद्रग्रहण का पहरा…5 राशियों पर पड़ेगा असर! अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब


अयोध्या : शनि ग्रह का गोचर अथवा नक्षत्र परिवर्तन आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आप शनि के चंद्र ग्रहण के बारे में जानते हैं? तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में एक ऐसी जानकारी देंगे जिसके बारे में शायद आपने कभी सुना भी न हो. वैसे तो ग्रहण लगने की घटना को वैज्ञानिक दृष्टि से खगोलीय घटना माना जाता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए इस महीने आसमान में कुछ खास होने जा रहा है. 24 जुलाई यानि कल शनि का चंद्र ग्रहण दिखने जा रहा है. भारत में ये ग्रहण 18 साल बाद देखा जा सकेगा. 24 और 25 जुलाई की मध्य रात्रि में रात में कुछ घंटों के लिए इसे नंगी आंखों से देखा जा सकेगा.

वैज्ञानिक दृष्टि से इसे खगोलीय घटना तो माना जाता है साथ ही ज्योतिष गणना के मुताबिक 15 मिनट में ही शनि ग्रह को पूरी तरह चंद्रमा ढक लेगा और ग्रहण की शुरुआत हो जाएगी गौरतलब है कि शनि का चंद्र ग्रहण तब होता है, जब चांद अपनी ओट में शनि को छिपा लेता है. शनि के चंद्रमा के पीछे छिप जाने से चंद्रमा के किनारे से शनि के रिंग में नजर आते हैं.

18 साल दिखेगा अनोखा नजारा
वैज्ञानिक दृष्टि से 14 जुलाई की रात्रि लगभग 1:30 से यह क्रम शुरू होगा और धीरे-धीरे बढ़ेगा इसके बाद 15 मिनट बाद 1:45 पर चंद्रमा शनि ग्रह को पूरी तरह से ढक लेगा फिर 45 मिनट बाद यानी की 2:25 पर शनि ग्रह चंद्रमा के पीछे से निकलता हुआ नजर आएगा. ऐसा दुर्लभ खगोलीय घटना का दृश्य 18 साल बाद 24 और 25 जुलाई की मध्य रात्रि में कुछ घंटे के लिए देखने को मिलेगा. जिस तरह शनि का गोचर नक्षत्र परिवर्तन मानव जीवन सहित सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालता है. इसी तरह शनि का चंद्र ग्रहण भी मानव जीवन सहित सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा.

5 राशि के जातकों पर पड़ेगा असर
ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि का चंद्र ग्रहण 5 राशि के जातक को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा. जिसमें कुंभ, मकर, मीन ,कर्क और वृश्चिक राशि के जातक शामिल है. इन राशि के जातक को आर्थिक सावधानी बरतने की जरूरत है. यह दुर्लभ नजारा भारत के पड़ोसी देशों में भी देखने को मिलेगा जिसमें श्रीलंका, चीन भी शामिल है. एक्सपर्ट के अनुसार अक्टूबर में एक बार फिर ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिलेगा.

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 20:30 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/saturn-will-be-guarded-by-lunar-eclipse-on-24-25-july-5-zodiac-signs-will-be-affected-8516766.html

Hot this week

अनोखी है भक्त की कहानी, हादसे के बाद कर दी इस जिले में गणेश पूजा की शुरुआत

पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के बेलवटीका गणपति...

श्राद्ध पक्ष के पहले मिले ये संकेत तो हो जाएं सावधान!

पितृ पक्ष का समय पिंडदान और श्राद्ध के...

Topics

श्राद्ध पक्ष के पहले मिले ये संकेत तो हो जाएं सावधान!

पितृ पक्ष का समय पिंडदान और श्राद्ध के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img