देवघर: साल 2024 की अंतिम पूर्णिमा तिथि का भी बड़ा महत्व है. मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी के साथ भगवान भोलेनाथ की भी पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन सत्यनारायण कथा जरूर सुननी चाहिए. इससे मोक्ष की प्राप्ति के योग बनते हैं. वहीं, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से घर के भंडार सालों भर भरे रहते हैं. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि अगहन या मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर क्या करें.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि इस साल की अंतिम पूर्णिमा है. 15 दिसंबर को पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व है. इस साल की अंतिम पूर्णिमा तिथि के दिन रवि मृग योग बन रहा ,है जो अत्यंत शुभ है. जातक अगर इस दिन विशेष उपाय करें तो घर में कभी आर्थिक समस्या नहीं होगी. साथ ही रोग, दोष, कष्ट समाप्त होंगे.
पूर्णिमा के दिन ये उपाय करें
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस साल की अंतिम पूर्णिमा पर बेहद शुभ योग रवि मृग योग का निर्माण हो रहा है. इस योग मे चंद्रमा को पूजने का विधान है. पूर्णिमा पर चंद्रोदय के बाद दूध में शहद मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान करें और बीज मंत्र का जाप करें. इससे धन-धान्य की कमी नहीं होगी और ग्रहों के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाएंगे. साथ ही, इस दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीद कर घर ले आएं और भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद शंख को उसी स्थान में रख दें. आपके घर में साल भर धन का भंडार भरा रहेगा.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 15:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-margashirsha-purnima-2024-dhandayak-yoga-do-remedies-after-moonrise-treasury-remain-full-know-method-local18-8885504.html