Saturday, December 13, 2025
30 C
Surat

2025 खत्म होने से पहले चमकेगी 3 राशियों की किस्मत, नए साल में होगी पैसों की बारिश, सभी कार्य होंगे सफल – Jharkhand News


Last Updated:

29 दिसंबर से धनु राशि में चतुर्ग्रही राजयोग बनने जा रहा है. देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल के मुताबिक सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र की युति से बन रहे इस योग का सकारात्मक प्रभाव कर्क, धनु और तुला राशि पर पड़ेगा. इन राशियों का भाग्य साथ देगा. जिससे उन्हें धन लाभ और कार्यों में सफलता मिलेगी.

ख़बरें फटाफट

देवघर: दिसंबर से तीन राशि के ऊपर पैसों की बारिश होने वाली है, भाग्य साथ देगा और हर काम में सफलता हासिल होगी यानी तीन राशि वालों की किस्मत 29 दिसंबर से बदलाव आने वाली है. वह क्यों हम आपको आज बताने वाले हैं.दराअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय पर अपना राशि परिवर्तन करते हैं. दिसंबर का महीना चल रहा है और इस महीने में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन कर चुके हैं और कई ग्रह करने वाले हैं. इसी दौरान धनु राशि में दिसंबर के महीने में चतुर्ग्रही राजयोग बनने वाला है. जिसका प्रभाव तीन राशि के ऊपर सकारात्मक पड़ेगा. कब बनेगा चतुर्ग्रही और किन राशियों के ऊपर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव जानते हैं देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से…

क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य:
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि कई वर्षों के बाद दिसंबर में धनु राशि में चतुर्ग्रही राजयोग बनने जा रहा है. यानी कि एक साथ धनु राशि में चार ग्रहों की युति होने वाली है. वे चार ग्रह हैं सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र. सबसे पहले 7 दिसंबर को मंगल धनु राशि में गोचर कर चुके हैं. सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे. दिसंबर को शुक्र धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 29 दिसंबर को बुध धनु राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे चार ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही राजयोग बनने वाला है. इसका सकरात्मक प्रभाव तीन राशियों के ऊपर पड़ने वाला है.

किन राशियों को होगा लाभ
कर्क राशिः धनु राशि में चतुर्ग्रही योग कर्क राशिवालों के लिए भी जीवन में सुखद बदलाव लेकर आने वाला है. एक तरह से कहा जाए तो अब आपका समय आने वाला है. नौकरी और बिजनेस करने वाले जातक अपनी योजनाओं में सफलता प्राप्त करेंगे. आपकी मुश्किलें कम होंगी और अनुकूल समय से काम बनते जाएंगे. इस समय में आप धन का निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको मुनाफा होगा.

धनु राशिः धनु राशि में ही चतुर्ग्रही योग बनेगा, जो इस राशि के जातकों के लिए बेहद सकारात्मक सिद्ध हो सकता है. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. योजनाएं सफल होंगी. आपका पद और पर्सनालिटी का प्रभाव बढ़ेगा. आपके लाइफ पार्टनर को तरक्‍की मिल सकती है. वेतन वृद्धि या धन लाभ होने का योग है. सारे काम बनते जाएंगे. घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. घर में खुशहाली रहेगी. धन, पद, प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्‍छा है, मेहनत करते रहें.

तुला राशिः धनु राशि पर चतुर्ग्रही राजयोग बनने से तुला राशि पर सकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में विशेष तरक्की मिलेगी. कार्यस्थल पर आपकी रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा होगी और आपको नई जिम्मेदारियां या तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.वहीं करियर में तेजी से प्रगति होगी. वहीं आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. साथ ही जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है.

About the Author

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

homeastro

2025 खत्म होने से पहले चमकेगी 3 राशियों की किस्मत, नए साल में बरसेंगे पैसे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-cancer-sagittarius-and-libra-luck-bright-from-december-29th-flood-of-money-in-new-year-local18-ws-kl-9958178.html

Hot this week

सर्दियों में बनाएं हाई प्रोटीन मूंग दाल लड्डू आसान रेसिपी

Moong Dal Laddoo Recipe : सर्दियों में स्‍वादिष्‍ट...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img