Last Updated:
Shani Sadesati: साल 2026 में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव तीन राशियों पर सबसे ज्यादा देखा जाएगा. पुजारी शुभम तिवारी के अनुसार सही उपाय, नियमित पूजा और धैर्य से इस चुनौतीपूर्ण समय में भी मानसिक शांति और जीवन में स्थिरता बनी रह सकती है. जानिए कौनसी है वो तीन राशि और 2026 में उनकी लाइफ में क्या बदलाव आएंगे. साथ ही शनि से राहत पाने के लिए कौन से आसान उपाय लाभकारी होंगे.

पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि साल 2026 शनि की साढ़ेसाती के कारण कई लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. मेष, कुंभ और मीन राशियों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान व्यक्ति के काम, सेहत और रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं. यह समय सावधानी से चलने का है. सही कर्म, धैर्य और नियमित पूजा से मुश्किलें कम हो सकती हैं.

मेष राशि वालों के लिए 2026 साढ़ेसाती का अंतिम वर्ष होगा. इस साल नौकरी और करियर में बदलाव की स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य में भी थोड़ी गिरावट संभव है, इसलिए दिनचर्या को संतुलित रखना जरूरी होगा. परिवार में भी तनाव के हल्के संकेत मिल सकते हैं. हालांकि यह अंतिम चरण है, इसलिए धैर्य रखने पर चीजें धीरे-धीरे ठीक होने लगेंगी.

मेष राशि के जातकों को 2026 में शनि से राहत पाने के लिए कुछ सरल उपाय लाभ दे सकते हैं. शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ माना गया है. बजरंगबली की उपासना और हनुमान चालीसा का पाठ मानसिक शांति देगा. जरूरतमंदों को काला तिल और कपड़ा दान करने से भी ग्रहों का प्रभाव कम होता है. इन उपायों से कठिनाइयां धीरे-धीरे कम हो सकती हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

कुंभ राशि के लिए भी यह साढ़ेसाती का अंतिम चरण है. इस साल मानसिक दबाव कम होगा और रुके हुए काम गति पकड़ सकते हैं. करियर में स्थिरता मिलेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार दिख सकता है. हालांकि शुरुआत में कुछ चुनौतियां रहेंगी लेकिन धीरे-धीरे जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी. संयम बनाए रखना इस अवधि में सबसे महत्वपूर्ण रहेगा.

कुंभ राशि के जातकों के लिए 2026 उम्मीद देने वाला वर्ष है. शनि की कृपा धीरे-धीरे बढ़ने से मन शांत होता जाएगा. पुराने विवाद खत्म होंगे और परिवार के साथ संबंध बेहतर होंगे. नौकरी या व्यापार में उन्नति के अवसर दिख सकते हैं. शनिवार को शनि देव को तिल का तेल चढ़ाना और शनि मंत्र का जाप करना लाभकारी रहेगा. लगातार प्रयास सफलता दिला सकते हैं.

मीन राशि के लिए 2026 साढ़ेसाती का दूसरा और सबसे चुनौतीपूर्ण चरण है. इस दौरान मानसिक तनाव, आर्थिक परेशानियां और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. महत्वपूर्ण फैसले सोच-समझकर लेने की सलाह दी जाती है. अनावश्यक खर्चों से बचना जरूरी है. इस समय धैर्य रखने और सकारात्मक सोच बनाए रखने की जरूरत है. उचित योजना से स्थिति को संभालना संभव होगा.

शनि के प्रभाव को कम करने के लिए मीन राशि के लोग शनिवार को काले तिल का दान कर सकते हैं. शिव और शनि पूजा इस समय शुभ फल देती है. हनुमान चालीसा का पाठ मानसिक शांति और साहस बढ़ाता है. जरूरतमंदों को भोजन और कंबल दान करना भी लाभकारी माना गया है. इन उपायों से जीवन में स्थिरता आएगी और चुनौतियां धीरे-धीरे कम होंगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-shani-sadesati-2026-mesh-kumbh-meen-rashi-effects-remedies-astrology-tips-local18-photogallery-9951929.html






