Last Updated:
Saturn’s Evil Eye On 5 Zodiac Signs In 2026 : 2026 में शनि देव की चाल का असर कई राशियों की किस्मत पर पड़ेगा. ऐसें में बड़ी हलचल से 5 राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर पड़ने की आशंका है. नतीजतन इन जातकों को आर्थिक संकट, पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिषी अखिलेश पांडेय के अनुसार यह समय बेहद सावधानी और संयम से गुजरने वाला रहेगा.

साल 2026 में शनि देव अपनी स्थिति बदलते हुए कई राशियों पर खास प्रभाव डालने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की टेढ़ी नजर जब पड़ती है तो इंसान को जीवन में संघर्ष, चुनौतियां और कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. इस वर्ष वृषभ, सिंह, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि के जातकों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. हालांकि, सही उपाय और धैर्य से इस समय को बेहतर बनाया जा सकता है.

वृषभ राशि वालों के लिए 2026 में कामकाज और करियर में बाधाओं की आशंका है. प्रमोशन रुक सकता है या नई नौकरी मिलने में देर हो सकती है. परिवार में भी तनाव की स्थिति बन सकती है. खर्च बढ़ेंगे, इसलिए आर्थिक प्रबंधन पर ध्यान देना जरूरी रहेगा. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें और जरूरतमंदों को काली चीजें दान करें. धैर्य और कर्म पर फोकस रखकर समस्याओं पर विजय पाई जा सकती है.

सिंह राशि के लोगों को आने वाले वर्ष में मानसिक तनाव और जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है. गलत निर्णय लेने की आशंका भी बनी रहेगी, इसलिए बड़ी योजनाओं से पहले सोच कर कदम उठाएं. परिवार और सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखना जरूरी रहेगा. शनि चालीसा का पाठ करें और हर शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे दीप जलाएं. इससे मन को शांति और आत्मविश्वास मिलेगा.

वृश्चिक राशि वालों को 2026 में रिश्तों और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देने की जरूरत होगी. किसी करीबी व्यक्ति से टकराव हो सकता है. जिससे मन दुखी रहेगा. स्वास्थ्य में कमजोरी, चोट या पुरानी बीमारी बढ़ने की आशंका है. शनिवार को सरसों के तेल का दान करें और काली गाय की सेवा करना लाभदायक रहेगा. संयम और सकारात्मक सोच से कठिन समय आसान हो सकता है.

शनि देव की ढैय्या का प्रभाव मकर राशि के लोगों पर अधिक पड़ सकता है. मेहनत तो बहुत होगी लेकिन परिणाम उतने अच्छे नहीं मिलेंगे. व्यवसाय या नौकरी में नुकसान से बचकर रहना होगा. धन बचाना और निवेश सोच समझकर करना जरूरी है. माता पिता और बुजुर्गों का सम्मान करने से शनि की कृपा मिलती है. प्रतिदिन शनि मंत्र का जाप करने से भी भाग्य में सुधार हो सकता है.

कुंभ राशि वालों को वर्ष 2026 में आर्थिक दबाव और बढ़ी हुई जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना है जिससे निर्णय लेना कठिन हो सकता है. इस समय शांत रहें और गुस्से से परहेज करें. शनिवार को काले तिल या उड़द दान करें. नीले या काले रंग के कपड़े से शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है. नियमित पूजा और उपवास भी लाभकारी होगा.

अगर शनि की चाल प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हो तो उपायों से इसे सकारात्मक बनाया जा सकता है. शनिवार को मंदिर में दीपदान करें. श्रमिकों और गरीबों की सेवा करें. घर में काले रंग का सामान अधिक न रखें. शनि चालीसा का पाठ और हनुमान जी की भक्ति बहुत शुभ मानी जाती है. ये उपाय न केवल बाधाओं को दूर करेंगे बल्कि भाग्य को मजबूत बनाकर जीवन को स्थिरता प्रदान करेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-saturn-evil-eye-on-5-zodiac-signs-including-leo-taurus-capricorn-in-2026-local18-photogallery-9827554.html







