Last Updated:
Shani Gochar 2025 : 29 मार्च 2025 को शनि कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मीन राशि वालों के लिए यह गोचर आर्थिक, वैवाहिक, करियर और स्वास्थ्य पर विशेष प्रभाव डालेगा. सावधानी और धैर्य आवश्यक है.

मीन राशि वालों के लिए आर्थिक, वैवाहिक और करियर पर प्रभाव.
हाइलाइट्स
- 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
- मीन राशि वालों के लिए आर्थिक, वैवाहिक और करियर पर प्रभाव.
- शनि गोचर से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर.
Shani Gochar 2025 : ग्रहों का गोचर ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. जब भी कोई ग्रह एक से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो सभी राशियों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. 29 मार्च 2025 को शनिदेव का राशि परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस गोचर का काफी विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. यह किसी एक राशि में ढाई वर्षों तक रहते हैं. इस तरह से दोबारा उसी राशि में आने में लगभग 30 वर्ष का समय लेते हैं. अब शनि 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे. शनि के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि वालों का भाग्य चमक सकता है. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और शुभ समाचार की सूचना मिलेगी. वहीं कुछ राशियों के लिए यह बेहद भारी भी साबित हो सकता है. आज हम मीन राशि के जातकों के बारे में चर्चा करेंगे कि इस गोचर का उनकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मीन राशि : शनि का यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए विशेष प्रभाव डालेगा क्योंकि यह आपकी राशि में ही स्थित होंगे. शनि आपके एकादश और द्वादश भाव के स्वामी है, जो आपके तीसरे, सप्तम और दशम भाव पर दृष्टि डालेंगे. शनि का गोचर आपके लग्न में ही होने जा रहा है. इस भाव से व्यक्ति के व्यक्तित्व और प्रसिद्धि का विचार किया जाता है. शनि देव जब आपके लग्न में गोचर करेंगे तो आपकी साढ़े साती का मध्य चरण शुरू होगा.
आर्थिक : शनि देव का यह गोचर आपको विशेष मेहनत से ही कुछ लाभ कर सकता है. सही मायने में इस गोचर से आपको निवेश आदि करने से सिर्फ नुकसान का सामना करना पड़ेगा. कोई नया निवेश एवं प्रॉपर्टी आदि से संबंधित कोई भी कार्य न करें अन्यथा सिर्फ नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
लव लाइफ / दाम्पत्य जीवन : इस गोचर के दौरान आपको वैवाहिक जीवन में विशेष सावधानी रखनी है.वैवाहिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. जीवनसाथी को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. उनके साथ रिश्तों में खटास आ सकती है.
करियर : व्यापार में नए लोगों के साथ संबंध स्थापित होंगे, जिससे भविष्य में लंबे समय में लाभ होगा. नौकरी करने वाले जातकों को कठिन परिश्रम और समझदारी से काम करने की जरूरत होगी. गुप्त शत्रु आपपर हावी होंगे. किसी अंजान व्यक्ति के साथ कोई डील न करें.
स्वास्थ्य : मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की बात करें तो जुलाई से नवंबर के बीच मानसिक तनाव और शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं. इस दौरान आपको विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी. इस महागोचर से मीन राशि के जातकों को मानसिक तनाव के साथ, कमर, पैरों में दर्द, नसों में दर्द और खून से सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय : शनिवार के दिन छाया दान करें. साथ ही नियमित रूप से भगवान शनि की पूजा करें और शनि चालीसा का पाठ करें. जरूरतमंद लोगों की सहायता करें. यह गोचर आपके जीवन में कई नए अनुभव लाएगा, इसलिए धैर्य और समझदारी के साथ सभी परिस्थितियों का सामना करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shani-gochar-meen-rashi-shani-sadesati-effects-start-29-march-2025-know-effect-on-pisces-career-financial-personal-life-health-9134486.html