Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

30 साल बाद 4 महासंयोग… 26 दिन बाद मीन राशि में शनि का गोचर तो साल का पहला सूर्य ग्रहण भी, इन 5 उपायों से होगा लाभ


Last Updated:

Saturn Transit in Pisces 2025: 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करेगा, सूर्य ग्रहण लगेगा, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा मनाया जाएगा. इन घटनाओं का देश-दुनिया पर बड़ा प्रभाव होगा.

30 साल बाद 4 महासंयोग...मीन राशि में शनि का गोचर तो साल का पहला सूर्य ग्रहण भी

29 मार्च को होने वाला है महाखेला.. ज्योतिषाचार्य जानें सबकुछ. (Canva)

हाइलाइट्स

  • 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करेगा.
  • साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा.
  • चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा भी 29 मार्च को मनाए जाएंगे.

Saturn Transit in Pisces 2025: साल 2025 में ग्रहों का जबरदस्त खेल देखने को मिलेंगे. एक के बाद एक ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. लेकिन, 29 मार्च को एक बड़ा खेला होने जा रहा है. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो इस बार 30 साल बाद 29 मार्च 2025 शनिवार को 4 महासंयोग घटित होने वाले हैं. इसमें 2 खगोलीय घटना तो 2 बड़े त्योहार शामिल हैं. खगोलीय घटनाओं के शुभ-अशुभ प्रभाव को लेकर सभी ज्योतिषियों की नजर टिकी हुई है. माना जा रहा है कि ऐसा संयोग बनने से इसका देश और दुनिया में बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है. अब सवाल है कि आखिर 29 मार्च को क्या होने वाला है? 29 मार्च को कौन से 4 योग संयोग बन रहे हैं? कौन से 5 कार्य करने से होगा फायदा होगा? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं सोरों तीर्थनगरी कासगंज के ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित-

29 मार्च में ये बन रहे 4 महासंयोग

शनि गोचर: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 30 साल बाद 29 मार्च को शनि ग्रह मीन राशि में गोचर करेगा. यह गोचर 29 की रात को 11 बजे होगा यानी इसका प्रभाव 30 मार्च से प्रारंभ होगा. इसी दिन शनि की सूर्य से युति भी बनेगी. यानी बृहस्पित की राशि में सूर्य ग्रहण और शनि और सूर्य की युति भी रहेगी.

सूर्य ग्रहण: साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगने वाला है. इसी दौरान सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन में गोचर करके शनि ग्रह से युति बनाएंगे. यानी यह ग्रहण मीन राशि में लगेगा. हिन्दू पंचांग के अनुसार 29 मार्च, दिन शनिवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जो कि चैत्र कृष्ण अमावस्या के दिन लगेगा. भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण अपराह्न 02 बजकर 21 मिनट से सायंकाल 06 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.

चैत्र नवरात्रि: मतांतर से चैत्र नवरात्रि 29 मार्च 2025 शनिवार को प्रारंभ हो रही है. कुछ लोग उदयातिथि के अनुसार 30 मार्च को प्रतिपदा मान रहे हैं. प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को सुबह 06:57 पर प्रारंभ होगी और 30 मार्च को 03:19 तड़के समाप्त होगी.

गुड़ी पड़वा: हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा भी चैत्र प्रतिपदा तिथि को रहता है. यह 30 मार्च उदयातिथि से मनाया जा जाएगा.

इन 6 कार्यों को करने से फायदा ही फायदा

  • सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर एक ही जगह बैठकर 51 बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो हनुमानजी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
  • इस दिन हनुमान मंदिर जाकर आटे के दीपक जलाकर उनकी उपासना करें. शनि मंदिर में छायादान करें.
  • एक कटोरी में सरसो का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखें और कटोरी को शनि महाराज के चरणों में रख दें.
  • इस दिन गरीबों और दिव्यांगों को भरपेट भोजन कराएं. इससे बहुत लाभ होगा. यदि यह नहीं कर सकते हैं तो 11, 21, 51 या 108 गायों को एकसाथ हरा चारा खिलाएं.
  • इस दिन पूरन पोली, श्रीखंड, और मीठे चावल बनाएं. पहले भगवान विष्णु और अपने इष्ट देव को भोग लगाएं और फिर खाएं और खिलाएं.
  • इस दिन माता दुर्गा को सुंदर सी चुनरी अर्पित करके उनकी मनपसंद का भोग उन्हें अर्पण करें और गरीब कन्याओं को भोजन कराएं या मीठा प्रसाद बांटें.

homedharm

30 साल बाद 4 महासंयोग…मीन राशि में शनि का गोचर तो साल का पहला सूर्य ग्रहण भी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/march-29-2025-four-major-conjunctions-after-30-years-saturn-transit-in-meen-and-solar-eclipse-wil-coincide-astrologers-watch-9072955.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img