Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

4 अप्रैल को कन्या राशि के जातकों को होगा आर्थिक लाभ, परिवार में छाएंगी खुशियाँ, लेकिन स्वास्थ्य में रहें सतर्क


Last Updated:

Virgo Horoscope Today: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. करियर में मेहनत से सफलता मिलेगी, लेकिन सहकर्मियों से गलतफहमियां हो सकती हैं. परिवार में खुशियाँ रहेंगी, परंतु रिश्तों में सतर्कता बनाए…और पढ़ें

X

कन्या

कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य

हाइलाइट्स

  • कन्या राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा.
  • परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा.
  • स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.

देवघर. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी उपरान्त अष्ट्मी तिथि है. आज रोहिणी आद्रा उपरान्त पुनर्वसु नक्षत्र भी है. आज शोभन और अतिगण्ड योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा मिथुन राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. जितना मेहनत करेंगे उतनी सफलता हासिल होगी. थोड़ी सी भी अलग दिखाएंगे तो कई महत्वपूर्ण कार्य और रुक जाएगी, जो जातक नौकरी करते हैं कार्यालय में उनको अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है. कार्यालय में अपने सहकर्मी के साथ कुछ गलतफहमियां भी हो सकती हैं.

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आकस्मिक धन लाभ का योग बनेंगे. अगर आपका किरण का दुकान है तो मुनाफा का योग बनेगा. पैसे तो आ जाएंगे लेकिन खर्च के भी रास्ते खुल जाएंगे इसलिए, जो भी खर्च करें सोच विचार के साथ करें.

परिवार की दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा, लेकिन अपने वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. अनीता भाई बहन के साथ रिश्ते बिगड कर सकते हैं.

लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. आज अपने पार्टनर के साथ कही बाहर घूमने का भी प्लान बना सकते है.दम्पति को कोई शुभ समाचार की भी प्राप्ति हो सकती है.

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला जिला रहने वाला है. जोड़ से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. महिलाओं को स्त्री रोग से भी परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य प्रति आज का दिन सतर्क रहें.

homeastro

4 अप्रैल को कन्या राशि के जातकों को होगा आर्थिक लाभ, परिवार में छाएंगी खुशियाँ

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-virgo-horoscope-today-these-zodiac-see-happiness-in-family-and-need-for-vigilance-in-health-kanya-rashifal-4-april-local18-9149381.html

Hot this week

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...

Yogurt Sandwich Recipe। दही सैंडविच बनाने की रेसिपी

Last Updated:September 24, 2025, 15:39 ISTYogurt Sandwich Recipe:...

True happiness। जीवन में संतोष का महत्व

Last Updated:September 24, 2025, 15:31 ISTInner Peace By...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img