Last Updated:
Trigrahi Yoga In Scorpio : 48 घंटे बाद वृश्चिक राशि में बनने वाला त्रिग्रही योग कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है. सूर्य, मंगल और बुध के दुर्लभ संयोग से 5 राशियों की किस्मत चमकने वाली है. लंबे समय से अटके काम तेजी से पूरे होंगे, नौकरी-पेशा लोगों को प्रमोशन का योग बनेगा और व्यापारियों को बड़ी डील मिलने के संकेत हैं.
अयोध्या : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर को मानव जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाला माना जाता है. जब कोई ग्रह अपनी अवधि पूरी करने के बाद नई राशि में प्रवेश करता है, तो उसका असर सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से दिखाई देता है. इसी क्रम में 16 नवंबर को सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकलकर वृश्चिक में प्रवेश करने वाले हैं. खास बात यह है कि वृश्चिक में पहले से ही मंगल और बुध विराजमान हैं. ऐसे में सूर्य, मंगल और बुध का एक साथ होना एक दुर्लभ संयोग बना रहा है, जिसका प्रभाव हर राशि के जातकों पर अलग-अलग रूप में दिखाई देगा. किसी के जीवन में शुभ परिणाम आएंगे तो कुछ लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम के अनुसार, सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से दो महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं. मंगल और सूर्य के एक साथ होने से शुभ आदित्य-मंगल योग का निर्माण हो रहा है, वहीं बुध और सूर्य के साथ होने से बुध-आदित्य योग बन रहा है. ये दोनों योग कई राशियों के जातकों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. इन योगों के प्रभाव से वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है. इन राशियों के लोगों के करियर, धन, मान-सम्मान और पारिवारिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की प्रबल संभावना है.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ संकेत लेकर आया है. लंबे समय से अटके कार्य अब पूरे होने लगेंगे और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक क्षेत्र में लाभ के मजबूत योग बनेंगे. आदित्य-मंगल योग के प्रभाव से अचानक धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाएगी. व्यापारियों को भी इस समय का सीधा लाभ मिलेगा और उनके कार्यों में तेजी आएगी.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के लिए यह अवधि नई संभावनाओं का द्वार खोलने वाली है. विदेश यात्रा या करियर से जुड़ी किसी यात्रा का योग बन रहा है, जो पूरी तरह फलदायी साबित होगी. आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार दिखेगा और कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में आपके पक्ष में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. कुल मिलाकर आर्थिक उन्नति का यह समय आपके लिए लाभदायक रहेगा.
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी का रहेगा. करियर में मजबूती आएगी और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के संकेत मिल सकते हैं. पारिवारिक बिजनेस में भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बनी रहेगी, जिससे घरेलू जीवन भी खुशहाल रहेगा.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यात्रा और करियर से जुड़े अवसर बढ़ेंगे. नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा और आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति प्राप्त होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. शादीशुदा जीवन में खुशहाली रहेगी और जीवनसाथी के साथ समय बेहद अच्छा बीतेगा. करियर में तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं.
मकर राशि : मकर राशि के जातकों को करियर में उल्लेखनीय सफलता मिल सकती है. सूर्य के गोचर का प्रभाव किसी बड़े डील या महत्वपूर्ण काम के फाइनल होने के रूप में दिख सकता है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे और लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याओं में सुधार आएगा. सेहत से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी और मानसिक शांति प्राप्त होगी.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-effect-of-trigrahi-yoga-in-scorpio-on-taurus-cancer-leo-capricorn-and-scorpio-zorodic-sign-local18-9853556.html







