Last Updated:
Last Budhwa Mangal 2025: आज ज्येष्ठ मास का अंतिम और पांचवां बड़ा मंगल है. इस मौके पर प्रयागराज के लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन करने से सभी कष्टों स…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- प्रयागराज में पांचवा बड़ा मंगल धूमधाम से मनाया गया.
- बंधवा हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
- लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
आस्था की नगरी संगम नगरी प्रयागराज में ज्येष्ठ माह का पांचवा बड़ा मंगल बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही बंधवा हनुमान मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए उमड़ पड़े. मंदिर में लंबी कतारें देखने को मिल रही है. भक्त तुलसीजी की माला, फूल, सिंदूर और लड्डू चढ़ाने के लिए उत्साहित नजर आए. मंदिर के बाहर और अंदर ‘जय श्रीराम’ के जयकारे गूंजे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. यह दिन विशेष रूप से बजरंगबली को समर्पित होता है. भक्तगण इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, उनकी पूजा करते हैं, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करते हैं. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
ऐतिहासिक मंदिर है बंधवा हनुमान मंदिर
मंदिर परिसर में लोग पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बजरंगबली की आराधना करते हुए दिखाई दिए. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही ताकि श्रद्धालु आसानी और सुरक्षित तरीके से दर्शन कर सकें. बता दें कि बंधवा हनुमान मंदिर प्रयागराज का एक प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मंदिर है. यहां लेटे हुए हनुमानजी की विशाल प्रतिमा है. माना जाता है कि इस मूर्ति के दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और भगवान हनुमान की विशेष कृपा मिलती है.
पांचवा बड़े मंगल है आज
मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने बजरंगबली से अपने और अपने परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मंदिर में दर्शन करने आए एक भक्त ने कहा कि आज ज्येष्ठ मास को पांचवा और आखिरी मंगलवार है. हमारे सनातन धर्म में इसका काफी महत्व है. गंगा स्नान के बाद हम मंदिर की लाइन में लगे, भीड़ के चलते पूजा करना कठिन था लेकिन हनुमानजी के दर्शन हो गए. हमने मोक्ष और देश के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
हर काम होते हैं सफल
ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल के दिन लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन करने से हर मुश्किल काम सफल होते हैं और परिवार का कल्याण होता है. पूरे परिवार के साथ यहां भक्त आते हैं और लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन करते हैं. कुछ लोगों ने बताया कि वे हर साल इस दिन यहां दर्शन करने आते हैं और उन्हें इससे एक खास आध्यात्मिक शक्ति और शांति मिलती है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/last-bada-mangal-2025-today-shri-bade-hanuman-ji-mandir-lette-hanuman-temple-prayagraj-salvation-is-achieved-by-darshan-ws-kl-9299326.html