अयोध्या: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और सावन के इस पवित्र महीने में कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं जो अपने आप में बेहद खास होते हैं. सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को प्रत्येक वर्ष नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार नाग पंचमी का पर्व नाग देवता को समर्पित होता है. सावन माह में मनाया जाने वाले इस पर्व में भगवान भोले के साथ नाग देवता की पूरे विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. महाभारत, नारद पुराण और स्कंद पुराण में नाग देवता की पूजा के विधान का उल्लेख किया गया है.
धार्मिक मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा आराधना करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है तो वहीं ज्योतिष गणना के अनुसार लगभग 6 साल बाद नाग पंचमी पर दुर्लभ संयोग का निर्माण हो रहा है जिससे कुछ राशि के जातकों के जीवन में नाग देवता की विशेष कृपा रहने वाली है तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उसे राशि में शामिल .
6 साल बाद 3 दुर्लभ संयोग
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के मुताबिक 6 साल बाद नाग पंचमी पर सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग तथा रवि योग बन रहा है. जिससे सभी 12 राशयों के जातक पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिसके जीवन में कई तरह के चमत्कार देखने को मिलेंगे. नाग पंचमी पर बनने वाला यह योग बेहद लाभकारी साबित होगा .
मेष राशि : नाग पंचमी पर मेष राशि के जातकों के जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अगर आप कोई कारोबार करते हैं तो व्यवसाय में आपके बढ़ोतरी होगी लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों को रोगों से निजात मिलेगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. सभी कार्य सिद्ध होंगे. आपसी रिश्तो में मधुरता आएगी. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा व्यापार में वृद्धि होगी, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होगी.
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी, कोर्ट में चल रहे विवाद में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय में वृद्धि होगी, संतान सुख की प्राप्ति होगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, सीनियर का साथ मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 14:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-after-6-year-3-rare-coincidence-is-happening-on-nag-panchami-luck-of-these-4-zodiac-signs-will-be-shine-8551183.html