Friday, November 21, 2025
19 C
Surat

60 साल बाद त्रिग्रही योग में महाशिवरात्रि… 3 राशियों की चमकेगी किस्मत,अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Maha Shivaratri 2025 : महाशिवरात्रि पर वर्ष 1965 के बाद सूर्य, बुध व शनि ये तीनों ग्रह के कुंभ राशि में विद्यमान होने से त्रिग्रही योग का संयोग बन रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जैसा …और पढ़ें

X

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग का महासंयोग बनेगा.
  • मेष, मिथुन, मकर राशियों की किस्मत चमकेगी.
  • महाशिवरात्रि पर स्नान का कई गुना फल मिलेगा.

अयोध्या : प्रयागराज में 144 वर्षों बाद अद्भुत संयोग में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी. पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन हुआ. इसके बाद बसंत पंचमी के दिन तीसरा शाही स्नान हुआ था. महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा. ज्योतिष गणना के अनुसार महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जैसा महासंयोग बन रहा है. 26 फरवरी को त्रिग्रही के साथ ही बुधादित्य योग और चंद्रमा के नक्षत्र श्रवण का भी संगम होगा. चंद्रमा के नक्षत्र श्रवण में 31 सालों के बाद बुधादित्य और त्रिग्रही योग में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार इस महाशिवरात्रि को सूर्य, बुध, शनि कुंभ राशि और चंद्रमा मकर राशि में होंगे. शुक्र, राहु मीन राशि, मिथुन राशि में मंगल और वृषभ राशि में बृहस्पति विराजमान होंगे. कुंभ राशि पर तीन ग्रहों की युति महाशिवरात्रि के दिन अद्भुत संयोग का निर्माण कर रहे हैं. . इसके अलावा चंद्रमा के नक्षत्र श्रवण में 31 साल बाद बुधादित्य और त्रिग्रही योग के संयोग भी महाशिवरात्रि पर बन रहा है जिसमें स्नान का कई गुना फल भी प्राप्त होगा.

मेष राशि : मेष राशि के जातकों का महाशिवरात्रि के दिन बन रहे दुर्लभ संयोग से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, रुका हुआ कार्य भी पूरा होगा, धन-संपत्ति में वृद्धि होगी, दांपत्य जीवन में ही मधुरता आएगी, जातकों पर भोलेनाथ की विशेष कृपा बनी रहेगी.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद खास रहेगा. पारिवारिक समस्याएं दूर होंगी, लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी दूर होंगी, रुका हुआ धन वापस मिलेगा, व्यापार में वृद्धि होगी, धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे , विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

मकर राशि : मकर राशि के जातकों को महाशिवरात्रि का दिन भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होगी. अद्भुत संयोग के निर्माण से प्रतियोगी परीक्षाओं में जातकों को सफलता प्राप्त होगी.

homeastro

60 साल बाद त्रिग्रही योग में महाशिवरात्रि… 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-maha-shivratri-2025-trigrahi-yoga-on-mahashivratri-after-60years-luck-of-3-zodiac-signs-will-shine-local18-9055612.html

Hot this week

शुक्रवार को लक्ष्मी भजन से करें दिन की शुरूआत, धन-वैभव में होगी वृद्धि

https://www.youtube.com/watch?v=QXG0uznZlXk Shukrawar Lakshmi Bhajan: आज शुक्रवार का दिन माता...

Topics

शुक्रवार को लक्ष्मी भजन से करें दिन की शुरूआत, धन-वैभव में होगी वृद्धि

https://www.youtube.com/watch?v=QXG0uznZlXk Shukrawar Lakshmi Bhajan: आज शुक्रवार का दिन माता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img