Monday, December 8, 2025
19 C
Surat

99 प्रतिशत लोग पोछा लगाने में करते हैं 1 ही गलती, किस समय पोछा नहीं लगाना चाहिए? जानें वास्तु के नियम


हाइलाइट्स

घर में पोछा लगाने का सबसे अच्छा समय ब्रह्म मुहूर्त होता है. इस समय में पोछा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

Vastu Tips For Mopping : वास्तु का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है. घर बनाने से लेकर, घर में वस्तुएं लाना, उन्हें सही दिशा में रखना आदि में वास्तु की सलाह ली जाती है. घर में सुख-समृद्धि रहे, सकारात्मकता रहे इसमें वास्तु बड़ी मदद करता है. लेकिन क्या आप पोछा लगाने में भी वास्तु के नियमों का पालन करते हैं? पोछा किस समय लगाया जाता है? पोछा को किस तरह से लगाना चाहिए? आइए जानते हैं वास्तु से जुड़े कुछ नियमों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

इस समय में लगाएं पोछा
वास्तु के अनुसार, घर में पोछा लगाने का सबसे अच्छा समय ब्रह्म मुहूर्त होता है. यह समय सूर्योदय से लगभग 1.5 घंटे पहले का माना जाता है. ऐसा कहा गया है कि इस समय में पोछा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिससे आपके घर में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं सूर्योदय या उसके तुरंत बाद भी पोछा लगाना भी अच्छा माना गया है, इससे घर में उन्नति आती है.

इस समय ना लगाएं पोछा
वास्तु के अनुसार, कभी भी घर में दोपहर के समय पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इस समय सूरज अपने चरम पर होता है और इस समय पोछा लगाने से घर में आने वाली सौर ऊर्जा का पूरी तरह से लाभ नहीं मिलता. वहीं सूर्यास्त के बाद भी पोछा नहीं लगाना चाहिए. इससे आपके घर में नकारात्मकता आती है.

घर में पोछा लगाने के नियम
– घर में पोछा लगाने की शुरुआत हमेशा प्रवेश द्वार से करें.
– प्रवेश द्वार के बाद घर के अंदर की तरफ पोछा लगाएं, ऐसा करने सकारात्मकता आती है.
– इसके बाद कमरों में पोछा लगाएं, इससे संतुलन को बढ़ावा मिलेगा.
– इसके बाद पोछे का समापन उसी स्थान पर करें, जहां से आपने शुरू किया था.
– ध्यान रहे कभी भी पोछा लाल कलर की बाल्टी से नहीं लगाना चाहिए और यह टूटी हुई भी नहीं होनी चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/vastu-tips-for-mopping-pochha-lagane-ke-kya-niyam-hain-in-hindi-8521426.html

Hot this week

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img