Sunday, November 2, 2025
28 C
Surat

Aaj ka ank Jyotish 2 November 2025 | 2 नवंबर 2025 का अंक ज्योतिष


अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि कार्यक्षेत्र में आप अपनी मनमानी ज़्यादा करना चाहेंगे. आज आपको अपने प्रेम संबंधों में थोड़ी नरमी लानी चाहिए. चंचलता ज़्यादा रहेगी और आप अपनी मनमानी करते नजर आएंगे. छोटी-छोटी बातों को लेकर ज़्यादा चिंता न करें. आपको कुछ आर्थिक लाभ होगा और आप इस समय अपनी पसंद की कोई चीज ख़रीद सकते हैं. अगर आप बिना ज़िद के काम करेंगे तो आपको फ़ायदा होगा.

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि आप ज़्यादा भावुक रहेंगे. स्त्री पक्ष की ओर से आप थोड़े ज़्यादा चिंतित नजर आएंगे. इस समय पुरानी बातें आपके ज़हन में ज़्यादा आएंगी. दोपहर में आपको कोई नई खबर मिल सकती है. खाने-पीने में आप मनमौजी हो सकते हैं. आपको अपनी मां से प्यार और स्नेह मिलेगा. आप अचानक किसी से बातचीत शुरू कर सकते हैं और किसी के संपर्क में आकर आपको बहुत अच्छा महसूस हो सकता है.

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन ज़्यादा सोच-विचार का दिन रहेगा. जीवनसाथी के साथ कुछ अनबन हो सकती है क्योंकि इस समय आप दोनों अपनी-अपनी मर्ज़ी से काम करने की सोचेंगे. धनतेरस पर आपको परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से कुछ ज़्यादा पाबंदियां सुनने को मिल सकती हैं. ऐसे में आपके मन में गुस्सा तो रहेगा, लेकिन आप उसे भावनात्मक रूप से व्यक्त नहीं करना चाहेंगे. आप अपने भाई-बहनों के साथ समय बिताएंगे, लेकिन झगड़ों से बचें, कहीं ऐसा न हो कि प्यार में तकरार बढ़ जाए. कुछ भी कहने से पहले सोचना भी जरूरी होगा.

अंक 4 (किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि यह समय आपके लिए अपनी इच्छानुसार काम करने का होगा. आप ज़िद्दी हो सकते हैं, मानसिक रूप से भी दुविधा में रहेंगे, जिसके कारण आप सही निर्णय नहीं ले पाएंगे, इसलिए किसी और की राय लेना अच्छा रहेगा. आप रचनात्मक कार्य कर सकते हैं. छात्र इस समय कुछ नए विषयों की तैयारी कर रहे होंगे. धनतेरस पर आपको नौकरी के नए प्रस्ताव मिलेंगे. व्यापार में आपको लाभ होगा.

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि आप मौज-मस्ती के मूड में नजर आएंगे. ऐसे में समय पर होने वाले काम में देरी हो सकती है, इसलिए अपने समय का ध्यान रखें. आप दोस्तों के साथ बातचीत में समय बिताएंगे. इस समय अपने खान-पान का ध्यान रखें. किसी को मनाने के लिए आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. थोड़ी सावधानी से काम लें.

अंक 6 (किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि आपको अपनी इच्छानुसार कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकते हैं, इसलिए इनका लाभ उठाएं. प्रेम संबंधों में आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. किसी को प्रपोज करने के लिए भी आपका दिन शुभ हो सकता है. स्त्री पक्ष से भी आपको कुछ मदद मिल सकती है और आप उनके साथ ज़्यादा समय भी बिता पाएंगे.

अंक 7 (किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि आपके लिए समय पर काम पूरा करना जरूरी है. कुछ लोग समस्याएं पैदा करने की कोशिश भी कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप खुद को बेकार की बातों में न उलझाएं. जो भी काम करना हो, उसमें सावधानी बरतें, क्योंकि परेशानी हो सकती है. दूसरों की बातों में आने से बचें, क्योंकि आप पर झूठ बोलने का आरोप भी लग सकता है.

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि परिवार में उभर रहे कुछ मतभेदों के कारण आपका मन तनावग्रस्त रह सकता है. आप काम में व्यस्त रहेंगे और अपनी इच्छानुसार ज़्यादा काम नहीं कर पाएंगे. क्रोध अधिक रहेगा और मन में जो ज़िम्मेदारियां हैं, उन्हें पूरा करने का दबाव भी ज़्यादा रहेगा.

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

गणेशजी कहते हैं कि आप पर ज़िम्मेदारियां ज़्यादा रहेंगी. आपके काम में दूसरों का दखल रहेगा, लेकिन कुछ मामलों में आपको आज़ादी भी मिलेगी. ऐसे में हर चीज में तालमेल बिठाने की ज़रूरत होगी. इस समय आपको अपने काम पूरे करने के लिए किसी की मदद मिल सकेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-ank-jyotish-2-november-2025-numerology-horoscope-today-prediction-mulank-1-to-9-predictions-in-hindi-9804978.html

Hot this week

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...

Topics

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img