Friday, October 3, 2025
28 C
Surat

Aaj Ka Dhanu Rashifal: जीवनसाथी से अनबन, निवेश से नुकसान… धनु राशिवाले रहें सावधान! जानें पूरा राशिफल


Last Updated:

Aaj Ka Dhanu Rashifal 3 Oct: आज आश्विन मास की एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से धनु राशि के जातकों को आर्थिक लाभ और मान सम्मान मिलेगा. शुभ योगों का निर्माण होगा.

ख़बरें फटाफट

Rashifal: जीवनसाथी से अनबन, निवेश से नुकसान... धनु राशिवाले रहें सावधान!धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन  

Aaj Ka Rashifal: 03 अक्टूबर 2025 को आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है और आज भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी भी कई राशि के जातकों पर मेहरबान होने वाली हैं. आज सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा, जिस कारण कई राशि के जातकों को अपने जीवन में कई सारे फायदे हो सकते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन चंद्रमा गोचर करने वाले हैं. चंद्रमा आज मकर राशि से होकर कुंभ राशि में जाएंगे. ऐसे में आज अधि योग का संयोग बनने वाला है. साथ ही आज वसुमन योग का भी संयोग बनने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज चंद्रमा और शुक्र के सम सप्तक योग से कालनिधि योग का निर्माण होगा. आज श्रवण के उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र में रवि योग सहित कई अन्य शुभ योग बन रहे हैं, जिसका फायदा सभी राशि के जातकों को पहुंचेगा.

धनु राशि की होने वाली है बल्ले-बल्ले 
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज धनु राशि के जातकों को कई सारे फायदे होने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आज भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की कृपा से उनके भाग्य में परिवर्तन आ सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों को कई सारे फायदे हो सकते हैं. लेकिन आज काम की अधिकता के कारण आपको काफी व्यस्तता भरा दिन निकालना पड़ेगा. आज के दिन आप भूमि, भवन इत्यादि की खरीद कर सकते हैं. साथ ही आपके कार्यशैली और आपकी कार्य क्षमता से लोग काफी प्रभावित होंगे. जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आज आपको फाइनेंस संबंधी कार्यों में काफी सचेत रहने की जरूरत है. इसके साथ ही आज आपको थोड़ी बहुत बाद-विवाद भी झेलना पड़ सकता है. आज आप अपने कामकाज के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते, साथ ही आप जहां काम करते हैं वहां अपने बॉस या उच्चाधिकारी के साथ किसी भी तरह के बहस में ना पड़े.

जीवनसाथी से हो सकती है नाराजगी 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज किसी बात को लेकर आपको अपने जीवनसाथी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि आज के दिन आपके जीवन में कई सारे विकल्प खुलने वाले हैं. आज आप काफी आत्मविश्वास और धैर्य महसूस करने वाले हैं. आपके जीवन में अगर किसी प्रकार की बाधा है तो आज वह दूर हो सकता है. साथ ही आज के दिन आपको अपने बिजनेस में आगे बढ़ने के कई सारे मौके मिल सकते हैं. आज आप अपनी योग्यता से जो कुछ भी अर्जित करना चाहते हैं वह सब प्राप्त कर सकते हैं. इस कारण आपके आर्थिक जीवन में भी परिवर्तन आएगा. माता-लक्ष्मी की कृपा से आज आपकी आर्थिक स्थिति बदलने वाली है. आज के दिन आपको पक्षियों को दाना खिलाना चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ रहेगा. आज के दिन के लिए आपका शुभ अंक तीन है.

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Rashifal: जीवनसाथी से अनबन, निवेश से नुकसान… धनु राशिवाले रहें सावधान!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-3-october-2025-today-sagittarius-horoscope-in-hindi-blessed-by-vishnu-lakshmi-financial-situation-changes-revealed-local18-ws-kl-9691417.html

Hot this week

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025 9 october | Shukra Gochar positive negative zodiac impact on mesh to meen rashi | venus transit effects |...

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025: प्रेम, सौंदर्य, रिश्तों...

Topics

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025 9 october | Shukra Gochar positive negative zodiac impact on mesh to meen rashi | venus transit effects |...

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025: प्रेम, सौंदर्य, रिश्तों...

This sag chutney – Jharkhand News

Last Updated:October 03, 2025, 07:19 ISTFutkal Saag Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img