Friday, November 21, 2025
23 C
Surat

Aaj Ka Dhanu Rashifal: धनु राशिवालों को आज सताएगा मानसिक तनाव, गुस्सा बिगाड़ सकता काम, जानें राशिफल


Last Updated:

Aaj Ka Dhanu Rashifal 24 September 2025: आज चंद्रमा तुला राशि में अनफा योग से धनु राशि के जातकों को धन, संपत्ति, सफलता और सम्मान मिलेगा. ज्योतिषी शत्रुघ्न झा ने मां दुर्गा को चुनरी अर्पित करने की सलाह दी है. इससे शुभ फल मिलेंगे.

धनु राशिवालों को आज सताएगा मानसिक तनाव, गुस्सा बिगाड़ सकता काम, जानें राशिफलधनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन  
Aaj Ka Rashifal: 24 सितंबर 2025 को चंद्रमा तुला राशि में संचार करने वाले हैं और द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे. जिस कारण आज के दिन अनफा योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि यह योग व्यक्ति को धन, संपत्ति, मान-सम्मान और अच्छी सेहत प्रदान करता है. इस दिन बुध की उपस्थिति से बुद्धिमत्ता और सम्मान में वृद्धि होगी. आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में भी बड़े बदलाव सामने आएंगे, आज के दिन आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आर्थिक दृष्टिकोण से आपका आज का दिन शुभ रहने वाला है. आज आपको रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. हालांकि इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ सकता है.

आज सामने आएंगे सकारात्मक परिणाम
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आपके व्यवसाय में काफी प्रगति होने वाली है. जिस कारण आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. आज आपको अपनी मेहनत का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही आपका भाग्य आज आपको साथ देने वाला है. हालांकि रोजमर्रा के कार्यों में लापरवाही परेशानी खड़ी कर सकती है, इसलिए आज के दिन आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज का दिन आपको किसी बात को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है. आज आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है.

आज आपको मिल सकता है पैतृक संपत्ति का लाभ
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से दिन थकान भरा रहेगा. नौकरी में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. इसके साथ ही आपके प्रेम जीवन में भी आपको धोखा मिल सकता है. ऐसे में अपने धैर्य और विवेक से काम लेना चाहिए. ज्योतिषाचार्य शत्रुघ्न झा ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज के दिन मां दुर्गा को चुनरी अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होंगे और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा. आज के दिन के लिए आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग हरा है.

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

धनु राशिवालों को आज सताएगा मानसिक तनाव, गुस्सा बिगाड़ सकता काम, जानें राशिफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-24-september-today-saggitarious-horoscope-in-hindi-there-may-be-mental-stress-due-to-some-issue-anger-local18-ws-kl-9659666.html

Hot this week

never keep these 5 broken things in your house it brings bad luck | ghar mein tuti chije rakhna chahiye ya nahi | do...

Last Updated:November 21, 2025, 10:42 ISTBroken Things Bring...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img