Last Updated:
Aaj ka Dhanu Rashifal: जमुई के ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि धनु राशि वालों के योग में 5 अक्टूबर 2025 को उभयचारी योग बन रहा है. यह दिन धन, सफलता और सकारात्मक बदलाव लाएगा. बस आपको निवेश में सावधान रहना होगा.
जमुई: 5 अक्टूबर 2025 को उभयचारी योग का निर्माण हो रहा है. जमुई के ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा के अनुसार, आज सूर्य कन्या राशि में गोचर करेंगे. द्वादश भाव में शुक्र और द्वितीय भाव में मंगल की उपस्थिति से यह विशेष योग बनेगा. यह योग कई राशि के जातकों के लिए धन और सफलता लाने वाला है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि धनु राशि के जातकों के जीवन में इस योग के कारण सकारात्मक परिवर्तन होंगे. इन परिवर्तनों के कारण धनु राशि के जातकों को कई फायदे मिलेंगे, लेकिन उन्हें सावधानी भी बरतनी चाहिए.
निवेश में सावधानी बरतें
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज के दिन धन-संपत्ति के मामलों में सावधानीपूर्वक निर्णय लेना चाहिए. पारंपरिक तरीके से निवेश करने पर भविष्य में लाभ होगा. अपने कामकाज से जुड़ी गोपनीय बातें किसी से साझा न करें, अन्यथा मतभेद और नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा और पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी.
सोच-समझकर करें शब्दों का चयन
धनु राशि के जातकों को विवादित बातों से बचना चाहिए और शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए. ऐसा करने से दिन शुभ बनेगा और सफलता के नए द्वार खुलेंगे. रविवार की सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करना और जरूरतमंदों को दान देना लाभकारी होगा. गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. आज का शुभ अंक 9 रहेगा.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-5-october-today-ubhayachari-yog-sagittarius-horoscope-in-hindi-happy-family-life-local18-ws-kl-9698643.html