Thursday, December 18, 2025
30 C
Surat

aaj ka Dhanu Rashifal: धनु राशि वालों को आज मिलेगा प्यार, दिन बीतेगा शानदार, जान लें उपाय


Last Updated:

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक अगर किसी कारोबार में हैं या व्यवसाई हैं तो आज का दिन उनके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. आज आपको कोई नई डील मिल सकती है. आज आपका मन काफी खुश रहेगा और सेहत काफी तंदुरुस्त रहेगी. धनु राशि के जातकों को आज…

धनु राशि वालों को आज मिलेगा प्यार, दिन बीतेगा शानदार, जान लें उपाय

जमुई. 18 दिसंबर 2025 को पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज का दिन मासिक शिवरात्रि भी है. आज भगवान शिव कई राशि के जातकों को बड़ा फायदा पहुंचाएंगे. आज भगवान शिव की कृपा से कई राशि के जातकों के जीवन में कई परिवर्तन आने वाले हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन चंद्रमा दिन और रात वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. जहां पहले से ही शुक्र और बुध विराजमान हैं. ऐसे में चंद्रमा, बुध और शुक्र की युति होने वाली है. इतना ही नहीं आज के दिन चंद्रमा से दूसरे भाव में मंगल और सूर्य की युति होने वाली है. जिससे सुनफा योग का निर्माण होगा. आज के दिन अनुराधा नक्षत्र के संयोग में अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण होगा. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इन सभी योग का असर धनु राशि के जातकों पर पड़ेगा और धनु राशि के लिए आज का दिन काफी भाग्यशाली रहने वाला है.

सभी तरह की परेशानी का होगा निजात
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में आ रही सभी तरह की परेशानियों से उन्हें निजात मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि आज उन्हें अपने करियर में भी उन्नति मिलने वाली है. अगर आप किसी सरकारी काम की उम्मीद में हैं तो आज के दिन आपका वह काम होने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आप किसी प्रकार के पारिवारिक कलह या झगड़ा झंझट का सामना कर रहे हैं, तो उससे भी आपको आज निवृत्ति मिलने वाली है.

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आपने किसी नौकरी के लिए कोई परीक्षा दी है या किसी इंटरव्यू में शामिल हुए थे, तब आज उसका परिणाम आ सकता है, जो आपके पक्ष में होगा. आज का दिन आपके लिए बेहद ही खुशियों से भरा रहने वाला है. आज आप किसी मांगलिक कार्य में हिस्सा ले सकते हैं तथा आज के दिन आपको अपने परिवारजन खास कर पिता का सहयोग मिलने वाला है.

कारोबारी के लिए भी अच्छा रहेगा आज का दिन
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक अगर किसी कारोबार में हैं या व्यवसाई हैं तो आज का दिन उनके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. आज आपको कोई नई डील मिल सकती है. आज आपका मन काफी खुश रहेगा और सेहत काफी तंदुरुस्त रहेगी. धनु राशि के जातकों को आज अपना प्यार मिलने वाला है. आज आपके व्यवहार से लोग काफी खुश होंगे. खासकर आपके परिवार में आपकी वजह से खुशियों का आगमन होने वाला है.

उन्होंने बताया कि धनु राशि के जातक आज किसी तरह की आलोचना का भी शिकार हो सकते हैं. हालांकि इसे सकारात्मक रूप से लेकर आगे बढ़ाने में ही उनका फायदा है और इससे आपके करियर में बेहद ही सुधार मिलने वाला है. धनु राशि के जातकों को आज भगवान भास्कर की पूजा करनी चाहिए, एवं मंत्र जाप करना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है.

About the Author

authorimg

Rajneesh Singh

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें

homeastro

धनु राशि वालों को आज मिलेगा प्यार, दिन बीतेगा शानदार, जान लें उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-18-december-2025-daily-horoscope-today-thursday-prediction-sagittarius-signs-love-life-job-career-local18-ws-el-9973282.html

Hot this week

Ketu in 9th House। केतु का नवें भाव में असर

Ketu In 9th House: ज्योतिष में नौवां भाव...

Topics

Ketu in 9th House। केतु का नवें भाव में असर

Ketu In 9th House: ज्योतिष में नौवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img