Last Updated:
Aaj ka Kanya Rashifal: देवघर के पंडित नंदकिशोर के अनुसार कन्या राशि वालों के लिए आज करियर, व्यापार, प्रेम और स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में शुभ समाचार और लाभ के योग हैं. घर में शांति और रोमांस रहेगा.
देवघर: प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं, कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी उपरान्त द्वादशी तिथि है. आज श्रवण उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र भी है.आज धृति और शूल योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा मकर उपरान्त कुम्भ राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब आज का दिन कन्या राशि वालों कैसा रहेगा, आइये देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर से जानते हैं.
कन्या राशिवालों का पारिवारिक जीवन
आर्थिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. व्यापार आज आपका शानदार चलेगा. जो कपड़ा के व्यापारी हैं, उनके लिए आज मुनाफा भरा दिन रहेगा. आज आप नया घर खरीदने का भी प्लान बना सकते हैं. हालांकि जल्दबाजी में व्यापार में कोई फैसला ना लें. आप कोई ऐसी कानूनी विवाद जीतेंगे, जिससे आपको धन लाभ भी हो सकता है. आज के दिन खर्च कम और इनकम ज्यादा होने की संभावना है.
कन्या राशिवालों की लव लाइफ
लव और परिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. घर में आज शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक माहौल रहने वाला है. आज आपकी लव लाइफ भी रोमांटिक रहने वाली है. साथ ही जो भी पुराना विवाद है, वह समाप्त हो सकता है. आज के दिन पार्टनर के साथ रोमांस बढ़ सकता है. माता-पिता के साथ आज अपने रिश्ते की बात कर सकते हैं.
इसके अलावा स्वास्थ के दृष्टिकोण से आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. कोई भी मेडिकल परेशानियां सामने नहीं आने वाली हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि जब भी घर में रहें, तो कोई भी बाहर की परेशानियां घर में ना लाएं. नियमित योग करें और संतुलित आहार लें.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kanya-rashifal-3-october-today-virgo-horoscope-in-hindi-good-news-career-love-life-romantic-local18-ws-l-9691421.html