Sunday, October 26, 2025
26 C
Surat

Aaj Ka Kark Rashifal: आज कर्क राशि वालों की लव लाइफ में आ सकता है तूफान! इन खास बातों का जरूर रखें ख्याल – Uttarakhand News


Aaj Ka Cancer Horoscope in Hindi 26 October 2025: कर्क राशि के जातकों के लिए आज 26 अक्टूबर 2025 का दिन कई मायनों में शुभ साबित हो सकता है. दिन की शुरुआत सामान्य रहेगी, लेकिन शाम होते होते धीरे-धीरे परिस्थितियां आपके पक्ष में जाती दिखेंगी. छोटी-मोटी परेशानियों के बावजूद आज आपसी रिश्तों में क्रिएटिविटी और पॉजिटिविटी बनी रहेगी. व्यावसायिक तौर पर दिन फलदायी रहेगा और आर्थिक मोर्चे पर भी राहत के संकेत हैं.

आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन खानपान और नींद के प्रति लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है. आज आपको अपने पार्टनर के साथ स्पष्ट और ईमानदार बने रहना चाहिए, वहीं प्रोफेशनल जोखिमों को समझदारी से संभालने की जरूरत होगी.

कर्क राशि वालों की लव लाइफ 
नैनीताल निवासी पण्डित लच्छीराम पंत बताते हैं कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज का दिन प्रेमी जोड़ों के लिए थोड़ा उथल-पुथल भरा रह सकता है. कुछ पुरानी बातें भी निकलकर आ सकती हैं और रिश्ते में टकराव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में आज के दिन अपने साथी से बातचीत के दौरान शब्दों का चयन सोच-समझकर करें. किसी भी तरह का अपमान या बहस आपके रिश्ते में आज दरार डाल सकता है.

वहीं,कर्क राशि के जातकों के लिए जो लोग अपने पार्टनर के साथ दूरी महसूस कर रहे हैं, और उनकी अपने पार्टनर से अनबन चल रही है. उनके लिए आज अपने रिश्ते मजबूत करने का अच्छा दिन है. वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनकी किसी नए और दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे एक नया रिश्ता बन सकता है, कर्क राशि में इस समय शनि की ढैया चल रही है, ऐसे में ध्यान रहे कि कर्क राशि के जातक जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.

नई शुरुआत के लिए शुभ दिन 
पंडित लच्छीराम बताते है कि कर्क राशि के जातकों को आज कार्यस्थल पर थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. आज आप ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ मतभेद से बचें साथ ही ऑफिस पॉलिटिक्स के शिकार भी हो सकते हैं. आज आपके द्वारा कही गई कोई बात गलत समझी जा सकती है, इसलिए आज सोच समझकर बोलने की जरूरत है.

वहीं कर्क राशि के जो लोग किसी भी बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें आज सरकारी या प्रशासनिक नियमों से संबंधित कोई दिक्कत आ सकती है, जिसे तुरंत सुलझाना बेहतर रहेगा. आज चमड़ा, कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से जुड़े व्यापारियों के लिए आज का दिन बेहद फायदेमंद साबित होगा. वहीं कर्क राशि के जातक जो आज नया व्यापार शुरू करने का सोच रहे हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है.

धन लाभ के संकेत 
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से दिन बेहतर रहेगा. आज आपको अप्रत्याशित धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं. आज किसी पुराने निवेश या प्रोजेक्ट से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. हालांकि, अनावश्यक खर्चों से बचना जरूरी है. आज परिवार या दोस्तों के साथ धन संबंधी विवादों से दूर रहें. और जो लोग लोन चुका रहे हैं, उनके लिए आज का दिन उपयुक्त रहेगा। कुल मिलाकर, आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए संतुलन और समझदारी से आगे बढ़ने का है.

कर्क राशि वालों के लिए आज का उपाय
कर्क राशि के जातक आज के दिन चांदी का आभूषण पहनें या अपने पास रखें, यह मानसिक शांति और स्थिरता बढ़ाएगा. आज के दिन चंद्रदेव को दूध से अर्घ्य देना और “ॐ चन्द्राय नमः” का 11 बार जप करना भी शुभ रहेगा. आज के दिन सफेद फूल या चावल का दान किसी मंदिर में करें इससे आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. साथ ही अपने माता-पिता या बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें, इससे ग्रहों का संतुलन आपके पक्ष में रहेगा.

शुभ रंग- सफेद और मोती रंग (ऑफ-व्हाइट)
शुभ अंक– 2 और 6


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-cancer-daily-horoscope-26-october-2025-career-finance-love-life-health-aaj-ka-kark-rashifal-in-hindi-local18-9778049.html

Hot this week

Topics

Neelbadi Fruit Benefits: Herbal Remedy for Skin & Diabetes.

Last Updated:October 26, 2025, 10:51 ISTHealth Tips: प्रकृति...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img