Last Updated:
Aaj ka Kark Rashifal 9 November 2025, Cancer Horoscope Today: कर्क राशि के जातकों के लिए 9 नवंबर 2025 का दिन बेहद शुभ रहेगा. मेहनत का फल मिलेगा, रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. विद्यार्थियों के लिए सफलता के योग हैं, वहीं प्रेम संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी. आज सूर्यदेव की आराधना करने से दिन और भी मंगलमय होगा.
Aaj Ka Kark Rashifal 9 November 2025 (कर्क राशिफल 9 नवंबर): आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए उत्साह और प्रसन्नता से भरा रहेगा. लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या का समाधान आज मिल सकता है, जिससे मन को गहरी राहत मिलेगी. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य और सुख-शांति बनी रहेगी. अपनों का सहयोग और स्नेह आपके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगा.
पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि आज का दिन आपके प्रयासों को सफलता में बदलने वाला है. भाग्य आज आपके साथ है. अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह समय बेहद शुभ है. आज अवसरों की कमी नहीं होगी, मानो आपके भाग्य का सूर्योदय होने जा रहा हो.
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर के लिहाज से शुभ है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर सराहना मिलेगी और उच्च अधिकारी आपके प्रदर्शन से प्रसन्न रहेंगे. व्यवसायियों को नए सौदे या ग्राहकों से आर्थिक लाभ हो सकता है. नौकरी बदलने की सोच रहे लोगों को भी आज शुभ संकेत मिल सकते हैं. आज आप व्यर्थ की बातों में उलझने से बचें और अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं.
आज कर्क राशि वालों का आर्थिक राशिफल
पंडित जोशी के अनुसार, आज कर्क राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन बेहद अच्छा रहेगा. रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है. पुराने निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है और नया निवेश करना शुभ रहेगा. हालांकि, अनावश्यक खर्चों से थोड़ा बचें. आज दान-पुण्य करना बेहद शुभ रहेगा.
आज कर्क राशि वालों की लव लाइफ
कर्क राशि के प्रेम जीवन में आज मिठास घुलेगी. अविवाहित जातकों के लिए नया रिश्ता जुड़ने की संभावना है. विवाहित जातकों को जीवनसाथी का भरपूर सहयोग और भावनात्मक सुकून मिलेगा. यदि किसी से मनमुटाव चल रहा है, तो आज बातचीत से सब ठीक करने का सही समय है.
आज का शुभ संकेत
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: पीला
आज का उपाय: करें सूर्य स्तुति, पाएं दिव्य ऊर्जा
आज ब्रह्ममुहूर्त में उठकर सूर्यदेव को जल (अर्क) अर्पित करें और सूर्य स्तुति करें. साथ ही, पीले वस्त्र धारण करना भी आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगा.
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-9-november-2025-cancer-horoscope-in-hindi-love-career-business-local18-9831775.html







