Last Updated:
Aaj Ka Kark Rashifal 17 September 2025: आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए खास होगा. करियर और व्यापार में उन्नति, आर्थिक स्थिति में मजबूती और प्रेम संबंधों में मधुरता आपके दिन को खास बनाएंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी होगा, ताकि आप पूरे दिन ऊर्जावान बने रहें.
करियर और व्यापार
आर्थिक दृष्टि से यह दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आ रहा है. रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. अचानक हुए लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. शेयर मार्केट या प्रॉपर्टी में निवेश करने वाले लोगों को अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. हालांकि खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है, वरना धन आने के बावजूद बचत नहीं हो पाएगी. परिवार या घर के किसी जरूरी काम में धन खर्च हो सकता है.
प्रेम जीवन जी रहे कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन रोमांस से भरा रहेगा. पार्टनर के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा और गलतफहमियां दूर होंगी. जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है. विवाहित लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन जीवनसाथी के साथ छोटी-सी नोकझोंक हो सकती है. ध्यान रखें कि अपनी भावनाओं को सकारात्मक तरीके से व्यक्त करें.
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा. अधिक थकान और तनाव से बचने की सलाह दी जाती है. यदि आप पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आज आपको थोड़ा आराम महसूस होगा. खानपान में संतुलन बनाए रखें और पानी का अधिक सेवन करें. योग और ध्यान का अभ्यास करने से मानसिक शांति और ऊर्जा मिलेगी.
भाग्यशाली रंग और अंक
आज कर्क राशि वालों के लिए भाग्यशाली रंग सफेद और क्रीम रहेगा. ये रंग आपको सकारात्मक ऊर्जा देंगे और आत्मविश्वास बढ़ाएंगे. वहीं, आज का लकी नंबर 2 है, जो आपके लिए सफलता के द्वार खोलेगा.

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-17-september-today-cancer-horoscope-today-love-career-business-local18-9632194.html