कर्क राशिफल: कर्क राशि के जातकों के लिए आज (21 दिसंबर 2025, रविवार) का दिन उत्साह और नई संभावनाओं से भरा हुआ है. आज आप भावनात्मक रूप से काफी संतुलित रहेंगे और आपकी परिस्थितियों को समझदारी से संभालने की क्षमता बढ़ेगी. नैनीताल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश जोशी के अनुसार, आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि शुभ फल देने वाली है, जिससे कर्क राशि वालों के प्रयास सफल होंगे. ऑफिस, व्यापार और परिवार, तीनों क्षेत्रों में ग्रहों की अनुकूल स्थिति आपका साथ दे रही है.
पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि आज कामकाज में कोई नई शुरुआत, पुरानी योजनाओं में प्रगति और आर्थिक लाभ के संकेत हैं. नौकरी पेशा लोगों की आज ऑफिस में प्रशंसा हो सकती है, जबकि व्यापारियों के लिए दिन मुनाफा देने वाला रहेगा. रिश्तों में भी मधुरता बढ़ेगी और घरेलू माहौल सकारात्मक रहेगा. कुल मिलाकर आज का दिन आत्मविश्वास बढ़ाने और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने का है.
नौकरी में मिलेगी नई जिम्मेदारी
कर्क राशि के जातकों के लिए आज कार्यक्षेत्र में किए गए प्रयास रंग लाएंगे. यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आज आपको अपने सीनियर्स की सराहना मिलेगी और कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. काम में तेजी रहेगी, जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन विशेष लाभ देने वाला है. धन लाभ के नए अवसर मिलेंगे और पुराना अटका हुआ पैसा भी वापस मिलने के योग भी आज बन रहे हैं. पार्टनरशिप में काम कर रहे लोगों के लिए भी दिन अच्छा है, कोई बड़ा ऑर्डर या डील फाइनल हो सकती है.
लव लाइफ में बढ़ेगी मधुरता
पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि कर्क राशि के जातकों में प्रेम जीवन में आज मधुरता बढ़ेगी. रिश्तों में किसी तरह की गलतफहमी दूर होगी और पार्टनर के साथ बिताया समय आपके दिल को खुशी देगा. जिनका रिश्ता नया है, वे एक-दूसरे के प्रति और भरोसा महसूस करेंगे. विवाहित जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा है. जीवनसाथी की ओर से भावनात्मक सहयोग मिलेगा और घरेलू माहौल सुकून भरा रहेगा. आज अपने संबंधों में पारदर्शिता रखना सबसे ज्यादा लाभकारी रहेगा.
महिलाओं को मिलेगा शुभ समाचार
कर्क राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन ऊर्जा से भरपूर है. कामकाज और परिवार दोनों जगह तालमेल बेहतर रहेगा. घर की महिलाओं को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. यदि आप नौकरी या व्यवसाय में हैं, तो अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य के मामले में दिन सामान्य रहेगा, लेकिन अत्यधिक भावुक होने से बचना आपके लिए शुभ रहने वाला है. आज मेकअप, सौंदर्य, फैशन या कला से जुड़ी महिलाओं के लिए दिन और भी लाभकारी रहेगा.
उच्च शिक्षा के लिए शुभ दिन
कर्क राशि के छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. आज आपका पढ़ाई में मन लगेगा और नई चीजों को सीखने में उत्साह बना रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को आज सफलता मिलने के संकेत भी है. आज आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. वहीं जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए भी आज अच्छे संकेत हैं. आज अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अच्छी योजनाएं बनाएं और उनके अनुसार काम करें. आपको सफलता मिलने के पूरे चांस है.
दिशा शूल और शुभ अंक
आज का दिशा शूल पश्चिम दिशा है, कर्क राशि वालों को आज पश्चिम दिशा की यात्रा करने से बचना होगा. इस राशि वालों के लिए आज लाल रंग शुभ रहेगा. पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि कर्क राशि के जातकों को आज सूर्योपासना करना अत्यंत शुभ रहेगा. आज सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें और ‘ओम सूर्याय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा, कार्यों में सफलता मिलेगी और मानसिक शांति प्राप्त होगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-21-december-today-cancer-horoscope-love-career-business-local18-9983253.html







