Saturday, December 13, 2025
22 C
Surat

Aaj ka kumbh rashifal 14 December: स्वास्थ्य के प्रति रहें सावधान, हनुमान जी के मंदिर में जलाएं चमेली के तेल का दीपक


कुंभ राशिफल 14 दिसंबर: दैनिक राशिफल की हमारी इस विशेष श्रृंखला में, आज हम बात कर रहे हैं 14 दिसंबर 2025 को कुंभ राशि (Aquarius) के जातकों के लिए कैसा रहेगा दिन. छत्तीसगढ़ की जानी-मानी ज्योतिषाचार्या और टैरो रीडर, शक्ति , जिन्होंने लोकल18 के साथ खास बातचीत में इस पर विस्तार से प्रकाश डाला है. उनके विश्लेषण के अनुसार आज कुंभ राशि के जातकों के लिये अपने दिन के शुभारंभ के साथ आज का दिन सामान्य रहेगा, लेकिन कारोबार के क्षेत्र में हल्के उतार-चढ़ाव के आसार हैं. सभी कार्यकर्ताओं के लिए यह एक मध्यम दिन हो सकता है, जिसमें बाधाएं उत्पन्न होगी, लेकिन ईमानदारी और प्रयत्नों के साथ कार्य करने पर अंतत: सफलता प्राप्त होगी. आज व्यापारी वर्ग के लोगों को फल मिलने में मामूली देरी हो सकती हैं, लेकिन निरंतर प्रयास लक्ष्य की ओर बनाए रखे तो परिणाम आशा से अधिक हो सकते हैं.

रिस्‍की लेन-देन से बचें और निवेश को लेकर हो सावधान
आज जोखिम भरे लेन-देन के लिए समय अनुकूल नहीं है. व्यावसायिक लेन-देन या कारपोरेट जॉइंट वेंचर में जल्दबाजी से फैसला लेने से बचें. निवेश के मामले में पूर्ण रूप से विश्लेषण करके कदम उठाएं. कॉरपोरेट शेयर बाजार का मूड स्थिर रहने के बावजूद अस्थायी उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसलिए लंबी अवधि के निवेश योजना बनाएं.

कोर्ट-कचहरी में अतिरिक्त सतर्कता बरतें
कानूनी मामलों या कोर्ट बैठक में जिन लोगों शामिल हो रहे हैं, उनके लिए आज विशेष ध्यान देना जरूरी होगा. नियमों में छोटे से भी त्रुटि बड़ी समस्या का कारण बन सकती हैं. इसलिए रसीदों, डॉक्यूमेंटों और निर्णयों की तुलना सीए या वकील की सलाह लेकर करें.

नए परियोजना शुरू करने से बचें
पुराने कार्यों को पूरा करने में ध्यान दें. आज नए मुहिम या संयुक्त वितरण योजनाओं की शुरुआत अनुकूल नहीं है. तकनीक से जुड़े नए उद्यम या प्रोजेक्ट ग्रहण करने से बचें. साथ ही, स्टार्टअप राशि उधार लेने से पहले मेहनत और विस्तार से आयोजन बनाएं.

परिवार के वातावरण से लाभ होगा
फैमिली लाइफ में मौजूदा समृद्ध वातावरण का लाभ अपने कामों में लें. लेकिन, अपनी बातों के परिणाम का ध्यान रखें, क्योंकि अभिव्यक्ति में जल्दबाजी बाहरी संबंधों में ठेस पहुंचा सकती है. घर से बाहर के लोगों के साथ सामान्‍य बातचीत पर जोर दें.

स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें
जीवन में धीमी गति से भी स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बरतें. हल्के उपचारों या कुशल में निवेश करें. अधिकांश लोगों को सुबह अपनी ताकत की कमी महसूस हो सकती है, इसलिए तनाव को ताजगी के साथ कंट्रोल करें. सभी को नियमित रूप से योग, प्राणायाम और आराम का कार्यक्रम बनाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kumbh-rashifal-14-december-today-aquarius-horoscope-love-career-business-health-local18-9959996.html

Hot this week

Topics

importance of rice in Tilak ceremony tilak men chawal ka istemal kyun hota hai

Last Updated:December 13, 2025, 22:48 ISTWhy Rice is...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img