Aaj Ka Kumbh Rashifal 21 December 2025 : कुंभ राशि के जातकों के लिए यह रविवार कई मायनों में महत्वपूर्ण रहने वाला है. छत्तीसगढ़ की जानी-मानी ज्योतिषाचार्या एवं टैरो रीडर शक्ति के अनुसार, आज का दिन जहां एक ओर नए अवसर लेकर आएगा, वहीं कुछ क्षेत्रों में सावधानी बरतने की भी जरूरत होगी. करियर और फाइनेंस के मामलों में सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, लेकिन लव लाइफ और सेहत को लेकर सतर्क रहना जरूरी रहेगा. सही दिशा में किया गया प्रयास आपको सफलता और ग्रोथ की ओर ले जा सकता है.
करियर और कामकाज पर रखें पूरा फोकस
आज कार्यक्षेत्र में आपने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उन पर पूरा ध्यान बनाए रखना बेहद जरूरी है. ध्यान भटकने से नुकसान हो सकता है, इसलिए प्राथमिकताओं को स्पष्ट रखें. यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी पर काम कर रहे हैं, तो धैर्य और अनुशासन से आगे बढ़ें, सफलता के योग बन रहे हैं.
लव लाइफ में रह सकती है हल्की परेशानी
आज लव लाइफ में पार्टनर की ओर से कुछ तनाव या गलतफहमी की स्थिति बन सकती है. छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद बढ़ सकता है, इसलिए संवाद में संयम रखें. शांति और समझदारी से बातचीत करने पर स्थिति संभल सकती है.
सेहत को लेकर बरतें सावधानी
स्वास्थ्य आज थोड़ा डिस्टर्ब रह सकता है. थकान, तनाव या हल्की शारीरिक परेशानी महसूस हो सकती है. अपने खानपान और आराम का विशेष ध्यान रखें और अनावश्यक तनाव से दूर रहें.
फाइनेंस में मिलेगी मदद, आर्थिक स्थिति सुधरेगी
आर्थिक मामलों में आज आपको सहयोग और मदद मिलने के संकेत हैं. यदि आप किसी वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं, तो समाधान की राह खुल सकती है. सोच-समझकर लिए गए फैसले भविष्य में लाभ देंगे.
रविवार के उपाय और शुभ संकेत
आज रविवार के दिन कुंभ राशि का लकी कलर लाल (रेड) रहेगा. सूर्य को अर्घ्य देना शुभ रहेगा. जिन लोगों को पैसों या फाइनेंस से जुड़ी दिक्कतें हैं, वे लाल फूल, लाल सिंदूर और उसमें 11 या 21 लाल मिर्च के दाने डालकर उपाय करें. इससे जीवन में ग्रोथ और सफलता के योग बढ़ेंगे.
साथ ही, अपने पिताजी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें. यदि दूर हैं तो उनकी फोटो से आशीर्वाद लें. बड़े भाई का आशीर्वाद लेना भी लाभकारी रहेगा. इससे जीवन में तरक्की और कामयाबी के रास्ते खुलेंगे.
Disclaimer: यह राशिफल ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित है. व्यक्ति विशेष का अनुभव भिन्न हो सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kumbh-rashifal-21-december-2025-aquarius-horoscope-full-opportunities-progress-career-finances-local18-ws-l-9983441.html







