Last Updated:
Aaj ka Makar Rashifal 06 November 2025: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन काफी शुभ रहने वाला है. बिजनेस में मुनाफे के अवसर बनेंगे और करियर में नई प्रगति के योग हैं. प्रेम संबंधों में खुशखबरी या सकारात्मक बातचीत हो सकती है. दिन की शुरुआत दान या सेवा से करना सौभाग्य बढ़ाएगा और मानसिक शांति देगा.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ और उत्साहजनक रहने वाला है. आज आपकी मेहनत रंग लाएगी और बिजनेस में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. कई स्रोतों से धनलाभ होने की प्रबल संभावना बन रही है. जो जातक लंबे समय से अपने कार्यक्षेत्र में नई दिशा की तलाश में हैं, उनके लिए आज का दिन कुछ नया करने का अवसर लेकर आ सकता है.
जयपुर की ज्योतिषी डॉ दीप्ति शर्मा के अनुसार 6 नवंबर यानी आज का दिन मकर राशि वालों के लिए उन्नति, लाभ और सफलता से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र, धन और रिश्तों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. आज दिन की शुरुआत उपवास या दान से करें.
मकर राशिवालों का नौकरी में होगा प्रमोशन
परिवार के मामले में दिन थोड़ा व्यस्त रहेगा. संतान की शिक्षा को लेकर कुछ चिंता हो सकती है, लेकिन धैर्य रखें, जल्द ही स्थितियां अनुकूल बनेंगी. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना होगी और उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह दिन प्रमोशन या पदोन्नति के संकेत दे रहा है.
आर्थिक दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा. बिजनेस में लाभ के योग हैं और रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. यात्रा से लाभ के योग भी बन रहे हैं, इसलिए किसी जरूरी कार्य या सौदे के लिए की गई यात्रा लाभदायक सिद्ध हो सकती है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज आपको ध्यान देने की जरूरत है. पुरानी बीमारी में राहत मिलेगी और मानसिक सुकून भी बना रहेगा.
मकर राशि वालों को लवर्स के लिए मिल सकती है खुशखबरी
प्रेम जीवन के लिए दिन बेहद सकारात्मक है. आज मकर राशि के जातकों को अपने प्रेम संबंधों में नई ऊर्जा महसूस होगी. लवर्स के लिए कोई खुशखबरी मिल सकती है.
मकर राशिवाले करें आज ये उपाय
अगर दिन की शुरुआत किसी जरूरतमंद को दान देने या उपवास करने से करें तो लाभ के योग और भी प्रबल होंगे. यह दिन धार्मिक कार्यों में भाग लेने के लिए भी शुभ है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-06-november-today-capricorn-horoscope-in-hindi-career-success-love-life-good-news-remedies-local18-9820850.html







