Last Updated:
Aaj ka Makar Rashifal 29 October 2025: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मिश्रित रहेगा. कई योजनाएं बनेंगी, लेकिन उन पर अमल कम होगा. लव पार्टनर की किसी बात से मन आहत हो सकता है. कार्यक्षेत्र में संयम जरूरी है. दिन को शुभ बनाने के लिए महादेव को गंगाजल अर्पित करें, सफलता के संकेत मिलेंगे.
करौली. मकर राशि वालों के लिए 29 अक्टूबर यानी आज का दिन औसत साबित हो सकता है. आज कई योजनाएं बनेंगी लेकिन उन्हें अमल में लाने में थोड़ी सुस्ती दिखेगी. दिनभर मन में नए विचार तो आते रहेंगे, मगर काम की गति कुछ धीमी रहेगी. हालांकि, धर्म-कर्म और आस्था के प्रति झुकाव बढ़ेगा. मंदिर जाने या पूजा-पाठ में मन लग सकता है.
मकर राशिवाले नए काम की शुरूआत कर सकते हैं
व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत अधिक लाभदायक नहीं रहेगा. हालांकि, आज आपके मन में कोई बड़ा कदम उठाने या नया काम शुरू करने की योजना बन सकती है. परिवार का साथ और सहयोग आज मानसिक मजबूती देगा. किसी पुराने काम में परिवार से प्रेरणा मिलने की संभावना रहेगी.
नौकरी करने वाले जातकों के मन में आज नया घर, वाहन या जमीन लेने का विचार आ सकता है. कुछ लोग इसके लिए फंड जुटाने या निवेश के विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं. हालांकि आज कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें.
मकर राशिवालों की पार्टनर्स के साथ हो सकती है अनबन
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना कठिन हो सकता है. मन इधर-उधर भटक सकता है या फालतू की बातों में उलझ सकता है. सलाह है कि आज किसी भी तरह के विवाद या गपशप से दूरी बनाएं और अध्ययन में ध्यान लगाएं. प्रेम संबंधों में आज सावधानी की जरूरत है.
पार्टनर की किसी बात से दिल दुख सकता है. मामूली बातें तकरार का रूप ले सकती हैं, इसलिए किसी भी मुद्दे को आज ज्यादा तूल न दें. कोशिश करें कि बातचीत को हल्के-फुल्के अंदाज़ में लें और माहौल को शांत बनाए रखें.
मकर राशिवाले करें ये उपाय
महादेव का गंगाजल से अभिषेक करें और उन्हें चंदन का इत्र अर्पित करें. उसी इत्र का तिलक अपने माथे पर लगाएं. ऐसा करने से आज के दिन आपकी आभा और प्रभाव दोनों में वृद्धि होगी, और मन की शांति भी बनी रहेगी.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-29-october-today-capricorn-horoscope-in-hindi-love-breakup-warning-local18-9789190.html







