Last Updated:
Aaj ka Makar Rashifal 06 October 2025: मकर राशि के जातकों के लिए 6 अक्टूबर का दिन खुशियों, सफलता और प्रेम से भरा रहेगा. घर में मांगलिक कार्य या शुभ आयोजन की संभावना है. रुके हुए काम पूरे होंगे जिससे मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार और नौकरी में लाभ के योग हैं. हालांकि धन निवेश में सावधानी जरूरी है. सेहत का ध्यान रखें और खानपान में संयम बरतें. प्रेम जीवन में मिठास बढ़ेगी और अविवाहित लोगों को कोई खास व्यक्ति मिल सकता है.
करौली. मकर राशि के जातकों के 6 अक्टूबर यानी आज का दिन कई तरह की खुशखबरी लेकर आ सकता है. घर-परिवार में आज कोई मांगलिक आयोजन या शुभ काम हो सकता है. लंबे समय से घर में रुका हुआ कोई काम आज पूरा हो जाएगा. इससे परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा और परिजनों के बीच आपसी तालमेल भी बेहतर रहेगा. जयपुर की मशहूर ज्योतिषी डॉ दीप्ति शर्मा का कहना है कि आज का दिन मकर राशि वालों के लिए खुशियों, लाभ और प्रेम से भरा रहेगा.
कैसा रहेगा मकर राशि वालों का व्यापार
व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है. जिस निवेश को लेकर आप लंबे समय से सोच रहे थे, वह आज फलदायी परिणाम देगा. नौकरीपेशा लोगों को भी कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए भी समय अनुकूल है. यदि आप बिजनेस में साझेदारी की सोच रहे हैं तो आज निर्णय ले सकते हैं, लेकिन कागज़ी कार्रवाई ध्यान से पूरी करें.
कैसा रहेगा मकर राशि वालों का लव लाइफ
स्वास्थ्य के मामले में आज आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम या सिरदर्द जैसी छोटी परेशानियां हो सकती हैं. खानपान का विशेष ध्यान रखें और देर रात तक जागने से बचें. योग और ध्यान करने से मानसिक शांति बनी रहेगी. प्यार के मामले में आज का दिन बेहद रोमांटिक रहेगा. जिन लोगों के जीवन में कोई खास व्यक्ति है, उनके रिश्ते में मिठास बढ़ेगी. अविवाहित लोगों के जीवन में भी किसी पुराने दोस्त या बचपन की मोहब्बत की वापसी हो सकती है. आज दांपत्य जीवन में भी समझदारी और प्रेम का माहौल रहेगा.

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-06-october-today-capricorn-horoscope-in-hindi-lucky-day-love-and-financial-benefits-local18-9701836.html