Last Updated:
Aaj ka Makar Rashifal 26 September 2025: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा. लंबे समय से अटके कार्य पूरे हो सकते हैं और आय के नए स्रोत बन सकते हैं. व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. घर-परिवार की साज-सज्जा या मरम्मत पर खर्च कर सकते हैं. हालांकि दिन की शुरुआत में हल्की एसिडिटी या गैस की समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए खानपान पर ध्यान दें. मां दुर्गा की पूजा और व्रत से सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी.

करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य से अच्छा रहने वाला है. आज आपके जीवन में कुछ अच्छे बदलाव हो सकते हैं. लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होने की संभावना है. आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आज आय के नए स्रोत बन सकते हैं और व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होगा. घर-परिवार की साज-सज्जा या मरम्मत पर खर्च कर सकते हैं. साथ ही, घर को और सुंदर बनाने के लिए आपके दिमाग में नए विचार आएंगे.
मकर राशि वालों को व्यापार में मिलेगी सफलता
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन व्यवसायिक दृष्टि से दिन लाभप्रद है. आज बिजनेस से जुड़े लोगों के कामकाज में प्रगति दिखाई देगी. यदि नौकरी करते हैं तो बॉस की नजर में आपकी मेहनत की सराहना होगा. लेकिन आज निवेश करने की सोच रहे हैं तो सोच-समझकर कदम उठाएं. आज प्रेम जीवन में प्रगाढ़ता आएगी. पार्टनर के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे. अविवाहित जातकों को अच्छा रिश्ता मिलने के योग हैं. दांपत्य जीवन में भी सामंजस्य रहेगा.
मकर राशि के नौकरीपेशा लोग निर्णय लेने में बरतें सावधानी
नौकरीपेशा जातक अगर किसी भी तरह का बड़ा निर्णय लेने जा रहे हैं तो सोच-समझकर लें. धैर्य और विवेक से लिए गए फैसले आपके करियर में नई राह खोल सकते हैं. बिजनेस करने वाले जातकों को प्रतिस्पर्धियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखनी होगी. मकर राशि वालों के लिए आज बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भाग्यवर्धक रहेगा. माता की सेवा करने से न केवल मन को शांति मिलेगी.

दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से Bharat.one हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-26-september-today-capricorn-horoscope-in-hindi-business-career-love-success-local18-9667079.html