Last Updated:
Aaj Ka Mesh Rashifal 26 September 2025: विंध्यधाम के विद्यवान ज्योतिषी पं. अनुपम महराज ने बताया कि मेष राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला हो सकता है. हालांकि, छात्रों के पठन-पाठन के लिए दिन अच्छा है. पढ़ाई के मामले में सफलता मिलेगी. कारोबार और नौकरी के मामले में शनि और गुरु का प्रभाव है ऐसे में कारोबार में स्थिरता रखनी होगी.
आज का मेष राशिफलAaj Ka Mesh Rashifal 26 September 2025: ग्रह-नक्षत्रों की बदलती चाल राशियों के फल को भी बदल देती है. ऐसे में कई बार समय अनुकूल होने के बावजूद भी ग्रहों की चाल की वजह से जातकों को हानि और लाभ की प्राप्ति है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां हैं. 12 राशियों में एक मेष राशि है. मेष राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला होने वाला है. शनि और शुक्र ग्रह के प्रभाव की वजह से आज व्यवसाय कठिनाइयों से भरा हुआ हो सकता है. स्वास्थ्य के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है. वहीं, प्रेम जीवन थोड़ा नें मनमुटाव व आपसी खींचतान से भरा हुआ हो सकता है.
विंध्यधाम के विद्यवान ज्योतिषी पं. अनुपम महराज ने Bharat.one से बताया कि मेष राशि के जातकों का आज का दिन मिला-जुला हो सकता है. हालांकि, छात्रों के पठन-पाठन के लिए दिन अच्छा है. पढ़ाई के मामले में सफलता मिलेगी. कारोबार और नौकरी के मामले में शनि और गुरु का प्रभाव है ऐसे में कारोबार में स्थिरता रखनी होगी. वहीं, मेहनत ज्यादा करना पड़ेगा. बड़े निर्णय लेने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है. धन के मामले में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करें, वरना नुकसान हो सकता है. आर्थिक तौर पर आज का दिन ज्यादा खास नहीं रहेगा. धन प्राप्ति के ज्यादा अवसर नहीं दिख रहा है.
ऐसा रहेगा लव लाइफ
पं. अनुपम महाराज ने बताया कि शुक्र के प्रभाव की वजह से प्रेम जीवन में संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आपस में मन-मुटाव होने की भी संभावनाएं हैं. ऐसे में पारस्परिक संबंधों में समझदारी का परिचय दें. रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए विश्वास रखें. बेहतर संवाद चीजों को वस्तुस्थिति पर बरक़रार रकेगा. वहीं, स्वास्थ्य के नारजिए से सतर्कता बनाए रखना बेहद ही जरूरी है. ऐसे में ज्यादा तनाव लेने से बचे. संतुलित आहार का सेवन करें. ताकि, स्वास्थ नहीं खराब होने पाए.

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-26-september-2025-aries-horoscope-in-hindi-love-career-business-local18-9666718.html







