Friday, November 7, 2025
20 C
Surat

Aaj Ka Mesh Rashifal: प्यार, पैसा और पॉजिटिविटी…शुक्र देव की कृपा से चमकेगी मेष राशि, धन और सेहत दोनों में बढ़ोतरी के संकेत


Aaj Ka Mesh Rashifal 7 November 2025 (मेष राशिफल 7 नवंबर): मेष राशि के जातकों का आज का दिन उत्साह और मनोरंजन से भरा रहेगा. खेल-कूद में मन लगेगा, जिससे न केवल मूड अच्छा रहेगा…बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतरीन बना रहेगा. हालांकि, आज समय और धन दोनों का दुरुपयोग करने से बचें, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अगर आज आप पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि अच्छे और सकारात्मक लोगों को ही आमंत्रित करें. गलत संगति नुकसानदायक साबित हो सकती है. कारोबारियों को सलाह दी जाती है कि व्यापार से जुड़ी बातों को गोपनीय रखें, अन्यथा हानि हो सकती है. जीवनसाथी पर संदेह करने से रिश्तों में दरार आ सकती है, इसलिए ऐसे विचार मन से निकाल दें.

ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि आज मेष राशि पर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहेगा, जो लाभदायक सिद्ध होगा. व्यापार में मुनाफे के योग बन रहे हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आज नए साझेदारों के साथ बिजनेस शुरू करना शुभ रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

हालांकि, आज भूलने की आदत आपको नुकसान पहुंचा सकती है. महत्वपूर्ण बातों को डायरी में नोट कर लें, ताकि बॉस की डांट से बच सकें. खर्चों पर नियंत्रण रखना फायदेमंद रहेगा.

रिश्तों में रखें भरोसा
अखिलेश अग्रहरि के अनुसार, आज रिश्तों के लिए दिन अहम है. छोटी सी गलती रिश्तों में खटास ला सकती है. जीवनसाथी या प्रेमिका पर संदेह न करें, इससे रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है. संवाद को प्रेमपूर्ण और सम्मानजनक रखें. आज परिवारिक रिश्तों में भी मधुरता बनी रहेगी, लेकिन आवेग पर काबू रखना जरूरी है.

स्वास्थ्य रहेगा दुरुस्त
आज मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए खेल-कूद और मनोरंजन में हिस्सा लें. इससे शरीर में ताजगी और ऊर्जा बनी रहेगी. स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, फिर भी संतुलित आहार और नियमित व्यायाम करें. अधिक मेहनत से बचें, वरना थकान हो सकती है.

आज का शुभ रंग व उपाय
आज का भाग्यांक 5 और शुभ अंक 7 रहेगा. मेष राशि के जातकों के लिए गुलाबी और क्रीम रंग शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सूर्य की वस्तुएं जैसे मिर्च या सुरन के सेवन से परहेज करें. यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-7-november-2025-aries-rashi-in-hindi-love-career-business-local18-9824565.html

Hot this week

Zodiac signs after breakup। ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने वाली राशियां,

Zodiac Signs After Breakup: ब्रेकअप… ये शब्द सुनते...

aaj ka rashifal 7 November 2025 horoscope today | Friday zodiac prediction aries to pisces | आज का राशिफल, 7 नवंबर 2025

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) मेष राशि...

Topics

Zodiac signs after breakup। ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने वाली राशियां,

Zodiac Signs After Breakup: ब्रेकअप… ये शब्द सुनते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img