Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Aaj Ka Mesh Rashifal: मेष राशि पर आज शुक्र की महादशा और सूर्य की अंतर्दशा, नौकरी-बिजनेस में मिलेगी तरक्की, पढ़ें पूरा राशिफल – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Aaj Ka Mesh Rashifal 20 September 2025: मेष राशि में आज शुक्र की महादशा और सूर्य की अंतर्दशा देखने को मिलेगी. ऐसे में जातक चाहे बिजनेस हो या फिर नौकरी हो. दोनों क्षेत्रों में सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है. नई योजनाओं को सफल होने की उम्मीद ज्यादा है.

मेष राशि पर आज शुक्र की महादशा और सूर्य की अंतर्दशा, पढ़ें पूरा राशिफलआज का मेष राशिफल.
मुकेश पांडेय/मिर्ज़ापुर : ग्रहों के बदलते प्रभाव का असर राशियों के ऊपर भी पड़ता है. विभिन्न राशियों के जातकों को हानि और लाभ का सामना करना पड़ता है. 12 राशियों में एक मेष राशि (Mesh Rashi) के जातकों का आज का दिन बेहतर जाने वाला है. व्यवसाय में सफलता मिलने की उम्मीद है. वहीं, लव लाइफ भी बेहतर रहेगी. हालांकि, अस्वस्थ रहने पर थोड़ा सा असामान्य रह सकता है. सकारात्मक सोच रखने पर आज आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद है.

विंध्यधाम के विद्वान ज्योतषाचार्य  पं. अनुपम महाराज ने बताया कि मेष राशि में आज शुक्र की महादशा और सूर्य की अंतर्दशा देखने को मिलेगी. ऐसे में जातक चाहे बिजनेस हो या फिर नौकरी हो. दोनों क्षेत्रों में सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है. नई योजनाओं को सफल होने की उम्मीद ज्यादा है. वहीं, कई दिनों से रुका हुआ पुराना काम भी हो जाएगा. हालांकि, बड़े निवेश के मामलों में सावधानी बढ़ते और जांच पर रख कर ही निवेश करें.

बनेंगे बिगड़े हालात 

पं. अनुपम महराज ने बताया कि मेष राशि वालों का आज का लव लाइफ बेहतर रहने की उम्मीद है. पार्टनर के साथ झगड़ा कम होगा. वही, दोनों के बीच में संबंध भी प्रगाढ़ होंगे. अगर आप प्रेमिका को प्रपोज करना चाहते हैं तो यह दिन भी आपके लिए बेहतर है. आपस में मनमुटाव व पुराने मतभेद की दूर होने की भी संभावना ज्यादा है. परिवार में भी खुशियां आने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है.

ऐसा रहेगा स्वास्थ्य

पं.अनुपम महराज ने बताया कि स्वास्थ्य के हिसाब से दिन अच्छा रहने की उम्मीद है. हालांकि, इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. राशि के अनुसार आपका स्वास्थ्य पूरी तरीके से अनुकूल नहीं है. ऐसे में दिक्कतों के होने की संभावना है. जो भी मेष राशि के जातक हैं. वह शुद्ध खान-पान रखें और बेहतर तरीके से जीवन यापन करें. ताकि, किसी भी प्रकार की महामारी से बचा जा सके.

authorimg

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

मेष राशि पर आज शुक्र की महादशा और सूर्य की अंतर्दशा, पढ़ें पूरा राशिफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-20-september-today-aries-horoscope-in-hindi-career-business-love-life-local18-9644343.html

Hot this week

बालायाम योग क्या है और बालों के लिए इसके फायदे व सच्चाई.

Last Updated:September 23, 2025, 13:15 ISTबालायाम योग में...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img