Thursday, October 2, 2025
24 C
Surat

Aaj Ka Mesh Rashifal: मेष राशि वाले आज रहें सावधान! आर्थिक नुकसान का बन रहा योग, लवलाइफ में भी आएगी टेंशन – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Aaj Ka Mesh Rashifal 14 September 2025: मेष राशि वाले आज बेहद सावधान रहें, क्योंकि आज के दिन आर्थिक हानि का योग बन रहा है. वहीं लवलाइफ में भी विवाद होने की संभावना है. आज वाद विवाद करने से बचें, वाणी में कंट्रोल रखें.

मेष राशि वाले आज रहें सावधान! आर्थिक नुकसान का बन रहा योग, लवलाइफ में टेंशनआज का मेष राशिफल.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : सनातन परंपरा में राशियों को विशेष महत्व है. हर राशि का अपना प्रभाव व फल होता है. राशियों के अनुसार ही हमारा भाग्य व दिन का फल तय होता है. ज्योतिषीय गणना में राशियों के अनुसार सूर्य, चंद्रमा व मंगल आदि ग्रह के प्रभाव हमारे ऊपर होता है. 12 राशियों में एक मेष राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन वित्तीय मामलों व निवेश के लिए बेहतर नहीं है. हानि होने की संभावना है. लव लाइफ में मतभेद हो सकते हैं. ऐसे में अपनी बातों पर विशेष ध्यान रखें और अनावश्यक वाद-विवाद से बचे रहें. ताकि, मन-मुटाव नहीं हो.

विन्ध्यधाम के ज्योतिषी पं. अनुपम महराज ने Bharat.one से बताया कि मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक मामलों में बिल्कुल अनुकूल नहीं है. खर्च में अनियंत्रित वृद्धि होने की पूरी संभावना है. बड़े निवेश और वित्तीय निर्णय को टालना सही रहेगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत के अनुकूल फल नहीं मिलेगा. हालांकि, इससे घबराना नहीं चाहिए. बड़े निवेश से सावधान रहें, क्योकि समय निवेश के लिए बिल्कुल अनुकूल नहीं है और घाटा हो सकता है. संबंधों में बातचीत सार्थक रखें और परिवार के साथ अच्छे से रहे. दोस्तों से सहयोग मिल सकता है.

छोटे विवादों से बचे

पं. अनुपम महराज ने बताया कि छोटे विवादों होने की संभावना हो सकता है. इसलिए विवादों से बचे रहे. संयम के साथ कार्य लें. विवेक के साथ लिए गए फैसले बेहतर साबित होंगे. योजनाओं को बना रहे हैं तो उसे धीरे कर दें. समय अनुकूल होने पर बाधाओं से बचा जा सकेगा.ईमानदारी के साथ काम करने पर बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है.

स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है दिन

पं. अनुपम महराज ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए दिन बेहतर रहेगा. पर्याप्त नींद लेने और आराम करने से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. शाम के वक्त उर्जा और मानसिक शांति के लिए ठीक रहेगा. खान-पान पर संतुलन रखने के साथ ही पर्याप्त जल का सेवन करें. जिससे आपका स्वास्थ्य और बेहतर हो सके.

लव लाइफ के लिए दिन नहीं है खास

पं. अनुपम महराज ने बताया कि लव लाइफ के लिए आज का दिन बेहतर नहीं है. प्रेम संबंधों में मतभेद होने की संभावना है. नई प्रेम कहानी को शुरू करने से बचना चाहिए. अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो इसे टाल दें. क्योंकि, यह आपके लिए शुभ नहीं होगा. आपसी समझदारी और विवेक के साथ बातचीत करेंगे तो बेहतर निष्कर्ष रिश्तों में मिलेगा.

authorimg

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

मेष राशि वाले आज रहें सावधान! आर्थिक नुकसान का बन रहा योग, लवलाइफ में टेंशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-14-september-today-aries-horoscope-in-hindi-career-business-love-life-local18-9619606.html

Hot this week

Capricorn Horoscope Today | 02 Octoer Makar Rashi Rashifal | Aaj Ka Makar Rashifal | Today Horoscope

Last Updated:October 02, 2025, 07:50 ISTAaj ka Makar...

गुरुवार रखते हैं व्रत तो जरूर सुनें ये कथा, बृहस्पति देव बनाए रखेंगे आशिर्वाद, हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति

https://www.youtube.com/watch?v=sNpWtqPTm1Yधर्म गुरुवार का व्रत रखने और बृहस्पति देव की...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img