Wednesday, October 22, 2025
34 C
Surat

Aaj Ka Mesh Rashifal: राहु की चाल से बिगड़े हाल! मेष राशि वालों के लिए 22 अक्टूबर का दिन रहेगा चुनौतीभरा


Last Updated:

Aaj ka Mesh Rashifal 22 October 2025, Aries Horoscope Today: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन चुनौतीभरा हो सकता है. राहु ग्रह के प्रभाव से बिजनेस, लव लाइफ और स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की संभावना है. ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश द्विवेदी ने राहु के प्रभाव को कम करने के लिए खास उपाय भी बताए हैं.

Aaj Ka Mesh Rashifal 22 October 2025 (आज मेष राशिफल): मेष राशि के जातक अगर आप आज बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो जरा संभल जाइए. आज राहु ग्रह का प्रभाव आपकी राशि पर रहेगा और नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं. ऐसे में धैर्य और समझदारी से काम लेना बहुत जरूरी है. दरअसल, मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. काम में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. स्वास्थ्य के लिए भी दिन थोड़ा कमजोर रहेगा. समझदारी से फैसले लेना ही आपके लिए फायदेमंद होगा.

विंध्यधाम के विद्वान ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश द्विवेदी ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि आज राहु ग्रह मेष राशि पर प्रभाव डाल रहा है. ऐसे में व्यवसाय में नई चुनौतियों के आने की संभावना है. नए बिजनेस की शुरुआत के लिए दिन अनुकूल नहीं है, इसलिए योजना को कुछ दिन के लिए टालना बेहतर होगा. नौकरी में भी बदलाव संभव है. फैसले सोच-समझकर लें, वरना नुकसान की संभावना है.

मेष राशि वालों की लव लाइफ
ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश द्विवेदी ने बताया कि आज रिश्तों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. लव लाइफ में संवाद की कमी से तनाव बढ़ सकता है. सकारात्मक बात करें और रिश्तों में मधुरता बनाए रखें. गुस्से पर काबू रखें और अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें. ऐसा करने से रिश्ते में मजबूती आएगी.

स्वास्थ्य पर राहु का प्रभाव
ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश द्विवेदी ने बताया कि राहु ग्रह स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा असर डालता है. आज स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है. खान-पान पर ध्यान दें, पर्याप्त आराम करें और योग-प्राणायाम करें. ज़्यादा मानसिक तनाव लेने से बचें.

उपाय करें और दूर करें राहु का प्रभाव
पं. द्विवेदी ने बताया कि आज का शुभ अंक 1 और शुभ रंग लाल रहेगा. राहु के प्रभाव को कम करने के लिए…
– सफेद तिल का दान करें
– सूर्य नमस्कार करें
– भगवान हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाएं
– लाल गाय को गुड़ खिलाना भी शुभ रहेगा

authorimg

Rahul Goel

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

राहु की चाल से बिगड़े हाल! मेष राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा चुनौतीभरा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-22-october-2025-cancer-rashi-in-hindi-love-career-business-future-predictions-local18-9763189.html

Hot this week

Topics

Pollution affects health in Delhi NCR after Diwali

Last Updated:October 22, 2025, 16:42 ISTDelhi AQI Health...

mithila painting on chhath soop and coconut gets huge orders across india

Last Updated:October 22, 2025, 16:26 ISTMithila Painting On...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img