Last Updated:
Aaj ka Mesh Rashifal 27 October 2025, Aries Horoscope Today: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रहेगा. गुरु ग्रह का प्रभाव लघु उद्योग में लाभ, आर्थिक प्रगति और व्यवसायिक निर्णयों में सफलता दिला सकता है. हालांकि, कार्यभार और थकान बनी रहेगी, इसलिए आराम और सावधानी जरूरी है. लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी, लेकिन आवेग में फैसले लेने से बचें.
Aaj Ka Mesh Rashifal 27 October 2025 (आज का मेष राशिफल): आज मेष राशि के जातकों के लिए दिन बेहद खास रहने वाला है. आप पूरे दिन ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आपके व्यक्तित्व की जमकर तारीफ होगी. लघु उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यह दिन लाभप्रद साबित हो सकता है. हालांकि, दिन थोड़ा भागदौड़ भरा रहेगा, इसलिए खुद को ज्यादा थकाने से बचें.
ज्योतिषाचार्य पं. अखिलेश अग्रहरि ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि आज मेष राशि पर गुरु का प्रभाव रहेगा, जो व्यापार के लिए बेहद शुभ है. आज किसी अनुभवी व्यक्ति से मूल्यवान सलाह मिलेगी, जो आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेगी. लघु उद्योग में अच्छा आर्थिक लाभ हो सकता है. नौकरी करने वाले लोग आज काम में एकाग्रता बनाए रखें. बॉस के कहे कार्यों को नोट करें, भूलने की आदत परेशानी में डाल सकती है. काम का बोझ बढ़ने से थकान और मानसिक तनाव महसूस हो सकता है.
ऐसे रहेंगे रिश्ते
पं. अग्रहरि के अनुसार, बार-बार रोमांस में उलझना आज आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. हालांकि, लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी. शाम का समय रिश्तों के लिए बेहद खास रहेगा. आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समय बिता सकते हैं, जिससे पुराने यादगार पल ताजा हो जाएंगे. पारिवारिक रिश्तों में भी सकारात्मकता और मिठास बनी रहेगी. बस ध्यान रखें कि बातचीत में आवेग से बचें, संयमित और सकारात्मक संवाद ही रिश्तों को मजबूत बनाएगा.
ऐसा रहेगा स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दिन मिला-जुला रहेगा. कोई बड़ी बीमारी की आशंका नहीं है, परंतु थकान और हल्की अस्वस्थता परेशान कर सकती है. काम के बीच थोड़ा आराम करें. योग, प्राणायाम और हेल्दी डाइट अपनाएं. दिन में फलों का जूस पीने से एनर्जी बनी रहेगी और मूड भी अच्छा रहेगा.
शुभ रंग, अंक और उपाय
भाग्यांक: 7
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: सफेद और स्लेटी
आज के दिन भगवान विष्णु की आराधना करें. गाय को हरा चारा खिलाएं, इससे ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव कम होंगे और शुभ फल प्राप्त होंगे.

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-27-october-2025-aries-rashi-in-hindi-love-career-business-future-predictions-local18-9781181.html







